SHALA DARPAN

शाला दर्पण

राजस्थान सरकार ने राज्य के उन अभिभावकों के लिए और छात्रों के लिए शाला दर्पण राजस्थान पोर्टल की शुरुआत की है। शाला दर्पण राजस्थान पोर्टल पर छात्र व अभिभावक राज्य के समस्त सरकारी स्कूलों और स्टाफ से सम्बंधित जानकारी प्राप्त कर सकते है।

शाला दर्पण पर OTP (Message) की सुविधा (पासवर्ड रिसेट, स्थानांतरण, आवेदन पत्र डिलीट करने एवं कार्मिको को रिलीव करने हेतु) ईमेल पर शुरू कर दी गई है | यदि किसी कार्मिक की ईमेल आई डी प्रपत्र 10 में दर्ज नहीं है अथवा गलत है तो विद्यालय स्तर से ईमेल आई डी सही करके Message प्राप्त किया जा सकता है| ईमेल आई डी / मोबाइल नं. बदलने की स्थिति में 1 घंटे पश्चात् ही ईमेल आई डी / मोबाइल नं अपडेट होगा |