UPI Payment New Rules 2023 – ₹2000 से ऊपर UPI ट्रांजेक्‍शन पर चार्ज लगेगा?

Please Share

UPI Payment New Rules 2023

यूपीआई पेमेंट पर क्या है PPI चार्ज का खेल… किसका कटेगा पैसा और कहां जाएगा? जानें हर सवाल का जवाब ।

 

नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) को लेकर एक सर्कुलर जारी किया है। इस सर्कुलर में सिफारिश की गई थी कि अगले कारोबारी साल यानी 1 अप्रैल 2023 से यूपीआई के जरिए किए गए मर्चेंट पेमेंट्स पर पीपीआई चार्ज लगाया जाए। सर्कुलर के मुताबिक इंटरचेंज चार्ज लगाने की बात कही गई है। इस बीच अब एनपीसीआई ने साफ कहा है कि पीपीआई इंटरचेंज शुरू होने से ग्राहकों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।

NPCI ने सर्कुलर में कहा है कि 1 अप्रैल 2023 से UPI के जरिए किए जाने वाले मर्चेंट ट्रांजेक्शन पर PPI फीस लागू करने की सिफारिश की गई है. इसके तहत 2000 रुपये से ज्यादा के मर्चेंट ट्रांजेक्शन पर PPI चार्ज लगेगा।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही खबर के मुताबिक G PAY, PHONE PAY या PAYTM जैसे यूपीआई ऐप के जरिए 2,000 रुपये से ज्यादा के ट्रांजैक्शन पर अतिरिक्त चार्ज लगाने की तैयारी की गई है। नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) ने इस खबर को अफवाह और फर्जी करार दिया है और इस खबर का खंडन किया है।

UPI Payment New Rules 2023
UPI Payment New Rules 2023

ग्राहकों पर क्या होगा असर?

इंटरचेंज शुल्क केवल पीपीआई मर्चेंट लेनदेन के लिए लागू होते हैं। ग्राहकों के लिए कोई शुल्क नहीं है। NPCI ने एक सर्कुलर में स्पष्ट किया है कि बैंक अकाउंट से बैंक अकाउंट बेस्ड UPI पेमेंट्स के लिए कोई चार्ज नहीं है। NPCI ने UPI पेमेंट पर चार्ज लगाने से इनकार किया है। UPI भुगतान पर बैंक या ग्राहक से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। बैंक टू बैंक पेमेंट पर भी कोई चार्ज नहीं है। नई सुविधा, जिसे प्री-पेमेंट वॉलेट में शामिल किया गया है, पर 1 प्रतिशत तक का नया शुल्क लगाया गया है।

क्या है यूपीआई?

मालूम हो कि यूपीआई एक बैंकिंग सिस्टम है। इसकी मदद से पेमेंट एप्लिकेशन पर पैसा ट्रांसफर किया जा सकता है। इसकी मदद से तुरंत भुगतान हो जाता है। UPI का संचालन भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम द्वारा किया जाता है। जो भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के तहत काम करता है। इसके जरिए आप बड़ी ही आसानी से किसी को पैसे भेज सकते हैं और साथ ही पैसे मंगवा भी सकते हैं।

क्या यह पीपीआई चार्ज आम ग्राहक चुकाएगा?

नहीं, एनपीसीआई के अनुसार, हाल ही में पीपीआई वॉलेट को इंटरऑपरेबल यूपीआई इकोसिस्टम का हिस्सा बनने की अनुमति दी गई है। इससे आम ग्राहक पर कोई अतिरिक्त बोझ नहीं पड़ेगा, बल्कि यह व्यापारी और बैंक के बीच का मामला है। यानी व्यापारी से वसूली की जाएगी।

PPI आखिर है क्या? 

पीपीआई एक प्रकार का डिजिटल वॉलेट है, जो उपयोगकर्ता को अपना पैसा स्टोर करने की अनुमति देता है। पेटीएम और फोनपे जैसी कंपनियां पीपीआई का विकल्प मुहैया कराती हैं।

UPI Payment New Rules 2023

UPI Payment New Rules 2023

UPI लेनदेन शुल्क के बारे में स्पष्टीकरण देते हुए, NPCI ने आगे कहा कि नियमितता दिशानिर्देशों के अनुसार, प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट्स (PPI वॉलेट्स) अब इंटरऑपरेबल UPI इकोसिस्टम का हिस्सा हैं, इसे देखते हुए, NPCI ने PPI वॉलेट्स को इंटरऑपरेबल UPI का हिस्सा बनने की अनुमति दी है। पारिस्थितिकी तंत्र। दिया गया। इंटरचेंज चार्ज केवल पीपीआई मर्चेंट ट्रांजेक्शन (प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट मर्चेंट ट्रांजेक्शन) पर लागू होगा और इसके लिए ग्राहक से शुल्क नहीं लिया जाएगा। एनपीसीआई के अनुसार, देश भर में हर महीने लगभग 8 बिलियन यूपीआई लेनदेन ग्राहकों और व्यापारियों के लिए बिल्कुल मुफ्त में संसाधित किए जाते हैं।

 


Please Share