Integrated Financial Management System
Salary Arrear Bill in ifms 3.0
कार्मिक का किसी प्रकार का बकाया भुगतान सेलेरी एरियर के माध्यम से किया जाता है। सेलेरी एरियर बिल IFMS 3.0 के माध्यम से एरियर प्रोसेस किया जाता है वर्तमान में सेलेरी एरियर बिल IFMS 3.0 के माध्यम से बनाए जाते हैं, यह प्रक्रिया पहले Paymanger के माध्यम से की जाती थी , लेकिन एनआईसी द्वारा बदलाव किया गया है।
वेतन बकाया या एरियर, मूलतः तीन प्रकार का होता हैं।
- एसीपी के कारण
- प्रमोशन या पदोन्नत्ति के कारण
- स्थायीकरण होने से
Documents for Salary Arrear Bill
- Order of Arrear
- Different Sheet of Arrear
- DDO office order
IFMS 3.0 Par Salary Arrear Bill Kaise Banaye
आईएफ़एमएस 3.0 पर बिल बनाने की प्रक्रिया निम्न प्रकार से है, जिसके द्वारा आप बहुत ही आसानी से आपका सैलरी एरियर बिल बना सकते हैं।
IFMS 3.0 पर किसी भी प्रकार का बिल बनाने के लिए डीडीओ के एसएसओ लॉगिन करना होगा, अतः DDO Login व Password की आवश्यकता होगी।
Download – Salary Arrear Excel Software
- DDO Login
IFMS 3.0 पर लॉगिन करने के डीडीओ लॉगिन से SSO पर लॉगिन करें या IFMS 3.0 के लिंक से आईएफ़एमएस पर एसएसओ द्वारा लॉगिन करें।
SSO LOGIN- https://sso.rajasthan.gov.in/signin
IFMS 3.0 LOGIN – https://ifms.rajasthan.gov.in/#/home
- IFMS 3.0 Login
IFMS 3.0 पर क्लिक करें, जिसके द्वारा आईएफ़एमएस खुलेगा।
- Access Workspace
IFMS के डीडीओ लॉगिन पर कार्य करने के लिए Access Workspace पर क्लिक करना हैं।
- Access Workspace
SSO ID पर जिस संस्था का डीडीओ जुड़ा होगा वह सभी नाम नीचे बॉक्स में दिखाई देंगे, अधिकारी HO & DDO दोनों हो सकता हैं, लेकिन एरियर या बिल संबंधी कार्य हेतु DDO वाले बॉक्स पर क्लिक करें।
- DDO लॉगिन –
डीडीओ लॉगिन में कार्मिकों के बिल संबंधी कार्य हेतु Disbursement Engine वाले Box में Employee Management पर क्लिक करें।
- Employee Management
IFMS 3.0 पर Salary Arrear Bill बनाने के लिए नीचे दिखाये अनुसार APPROVER को Select करना हैं।
- Salary Arrear Bill in ifms 3.0
Bills पर क्लिक करने पर Bill Correction में Bill Correction Bulk पर क्लिक करें।
- Salary Arrear Bill in ifms 3.0
Bill Correction Bulk पर डीडीओ के सभी कार्मिकों की लिस्ट खुलेगी, जिस कार्मिक का बिल बनाना है, उसके सामने Select वाले बटन पर क्लिक करना है।
- Salary Arrear Bill in ifms 3.0
कार्मिक को Select करने पर बिल के डाटा को जैसे- Basic Pay, Dearness Allowance, HRA, Deductions आदि डालने हेतु Download Format पर क्लिक कर Format डाउनलोड करें।
- Salary Arrear Bill- Download Format
Format डाउनलोड करने के पहले बिल बनाने से संबन्धित जानकारी भरें, जैसे- Arrear Type, Reason, Bill Timing, Bill Type, Bill Sub Type, Allowance & Deductions आदि भरकर Download Format पर क्लिक कर डाउनलोड करें, यह फोरमेट Excel Fille में डाउनलोड होता हैं।
Excel Fille Example (Demo)
- Salary Arrear Bill- Upload File
Excel फ़ाइल में Basic Pay, Dearness Allowance, HRA, Deductions आदि फीड करने के बाद तैयार Excel File को वापस अपलोड करना हैं।
- Salary Arrear Bill- Upload File
Bills में Bill Correction Bulk पर क्लिक करने पर तैयार Excel File अपलोड करें, साथ में बिल संबंधी आदेश की PDF file भी अपलोड करनी है।
- Salary Arrear Bill- Upload File
फ़ाइल अपलोड होने के बाद YES पर क्लिक कर, कन्फ़र्म करें।
- Bill Correction Request
Excel File अपलोड होने के बाद Bills में Bill Correction Request पर क्लिक करें।
Action में बीच वाले sign पर क्लिक कर बिल Process करें।
- Bill Correction Request – Yes
- Create Bill
- Salary Arrear – Create Bill
Bills में Salary Arrear पर क्लिक करें, कार्मिक का बिल दिखाई देगा, जिसे Action बटन से रिपोर्ट देखकर बीच वाले बटन पर क्लिक कर बिल को Generate करें।
बिल गलत होने पर Red बटन पर क्लिक कर डिलीट भी कर सकते हैं।
- Salary Arrear Bill – Click “Yes”
- Salary Arrear Bill – Click “Ok”
- Salary Arrear Bill
Bills को फ़ाइनल बनाने के लिए Salary Arrear Bills पर क्लिक कर Financial Year & Month Select कर Search करें।
Bill Search होने के बाद बिल टिक Select कर फ़ाइनल रिपोर्ट – Bill Outer, Bill Inner & Bill Schedules डाउनलोड करें।
- Salary Arrear Bill – Download Bill Outer, Bill Inner & Bill Schedules
- Salary Arrear Bill Process
बिल को Process बटन पर क्लिक कर प्रोसैस करें।
- Salary Arrear Bill Final Submit & Forwal To Treasury
Download – Salary Arrear Excel Software
(किसी भी प्रकार का एरियर बनवाने के लिए 9784379510 पर संपर्क करें)