Pension Calculator for Rajasthan Government Employees

राजस्थान सरकार के कर्मचारियों के लिए पेंशन कैलकुलेटर:- सेवानिवृत्ति के बाद मिलने वाली पेंशन की सटीक गणना करने का आसान उपकरण। इस केलकूलेटर (Pension Calculator) का उपयोग सेवानिवृति पर पेन्शन राशि की गणना करने के लिये किया जा सकता है। यदि आपकी सम्पूर्ण सेवा अवधि 25 वर्ष या इससे अधिक है तो मूल पेन्शन राशि मूल वेतन का 50 प्रतिशत होगा। यदि सेवा अवधि 25 वर्ष से कम है तो मूल पेन्शन की गणना आनुपातिक आधार पर होगी। इस केलकूलेटर से आप अपनी सेवानिवृति तिथि को कुल नियमित सेवा अवधि के आधार पर पेन्शन राशि की गणना कर सकते है।

Pension Calculator for Rajasthan