शिक्षक भर्ती 2012 एसीपी ऑनलाइन आवेदन
(ACP ONLINE SHALA DARPAN)
ऑनलाइन आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज़:-
- पिछले 7 साल की ACR (वार्षिक कार्य मूल्यांकन प्रपत्र)।
- प्रथम नियुक्ति आदेश व उपस्थिति।
- स्थायीकरण आदेश व नोशनल आदेश।
- यदि आपको नोशनल लाभ मिला है तो नोशनल लाभ से संबन्धित कोर्ट का आदेश, जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय का आदेश एवं वेतन निर्धारण एवं 7th पे आयोग का वेतन निर्धारण आदेश और सभी वेतन निर्धारण के आदेश।
- कार्मिक द्वारा सेवा अवधि में व्यवधान या कोई समय छुठा हो तो कोर्ट द्वारा सेवा नियमित करने का आदेश।
- संतान संबंधी घोषणा पत्र स्टाम्प पर मूल ।
- किसी भी प्रकार की वसूली की गई हो तो चालान की कॉपी।
- एसीपी आवेदन देरी से प्रस्तुत किया हो तो ठोस कारण।
- सभी दस्तावेजों की फ़ाइल बनाकर पीडीएफ़ पीईईओ द्वारा अपलोड की जावे।
OFFLINE आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज़-
- ACP FORMAT – चयनित वेतनमान आवेदन फॉर्म व कार्यालयध्यक्ष का प्रमाण पत्र (द्वितीय श्रेणी कर्मचारी)
- ACP FORMAT – चयनित वेतनमान आवेदन फॉर्म व कार्यालयध्यक्ष का प्रमाण पत्र (तृतीय श्रेणी कर्मचारी)
- ACP-संतान संबंधी घोषणा पत्र
- ACR FORM FOR GAZZATED OFFICER (वार्षिक कार्य मूल्याङ्कन (ACR) प्रपत्र राजपत्रित अधिकारी)
- ACR FORM FOR NON-GAZZATED OFFICER & MINISTRIAL (वार्षिक कार्य मूल्याङ्कन (ACR) प्रपत्र अराजपत्रित अधिकारी)
कार्यालय आदेश – एसीपी पर वेतन नियतन (ACP FITMENT
एसीपी ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
ACP क्या है ?
राजकीय सेवा की निश्चित अवधि पूर्ण करने पर कर्मचारी को उसके वेतनमान में उच्च पद का वेतन निर्धारण किया जाता हैं। जिसे हम एसीपी (आश्वासित कैरियर प्रगति) कहते हैं।
यह अवधि राजस्थान राज्य कर्मचारियों के लिए अलग-अलग निर्धारित की गई हैं।
राजपत्रित कर्मचारियों के लिए यह हर 10, 20 व 30 साल की सेवा अवधि पूर्ण होने पर दी जाती है, जबकि अराजपत्रित के लिए यह 9,18 व 27 साल की सेवा पूर्ण करने पर प्रदान की जाती है।
नोट- यदि कोई अराजपत्रित कार्मिक बाद में पदोन्नति से राजपत्रित बन जाता हैं तो उस कार्मिक के लिए 10,20,30 नियम लागू होता हैं।
ACP FULL FORM-
Assured Career Progression (आश्वासित कैरियर प्रगति)
राजस्थान शिक्षा विभाग द्वारा एसीपी आवेदन सत्र 2020 से शाला दर्पण के स्टाफ विंडो वाले ऑप्शन से ऑनलाइन कर दिया गया हैं।
सभी जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय (प्रारम्भिक/माध्यमिक) एवं संयुक्त निदेशक समस्त संभाग, निदेशक महोदय के 20.01.2020 एवं 09.10.2020 के आदेशों की अनुपालना में यह सुनिश्चित करवाने का श्रम करावें कि आपके जिले/संभाग में एक भी स्थाईकरण/ACP का आदेश ऑफलाइन नहीं नहीं हो। निदेशक महोदय ने इसे गंभीरता से लिया है एवं विपरीत स्थिति के लिए संबंधित अधिकारी की जिम्मेदारी निर्धारित की जाएगी। साथ ही यह भी सुनिश्चित करवाना है कि स्थाईकरण/ACP के लिए किसी भी प्रकार की पत्रावली या आवेदन पत्र के साथ अपलोड किए गए दस्तावेज की हार्डकॉपी उच्च स्तर को प्रेषित नहीं किए जाने है।
आज्ञा से-
निदेशक महोदय
ACP ONLINE PROCESS BY STAFF WINDOW
- Login Staff Window – Link
2. APPLY FOR ACP –
3. Basic Information-
बेसिक जानकारी वाले कॉलम में नियुक्ति तिथि चेक करें स्थायीकरण तिथि चयन करें। संवर्ग चयन करें – राज्य सेवा, अधीनस्थ सेवा या मंत्रालयिक।
नियुक्ति आदेश व स्थाईकरण आदेश की अलग-अलग पीडीएफ़ फ़ाइल बनाकर दोनों जगह अपलोड करें।
नोट- नियुक्ति आदेश के साथ प्रथम कर्यग्रहण भी अपलोड करें।
3. शैक्षणिक योग्यता, प्रशैक्षणिक योग्यता व सेवाकाल में हुई पदोन्नति-
शैक्षणिक योग्यता व प्रशैक्षणिक योग्यता प्रपत्र-10 के अनुसार भरी हुई आ जाएगी। इस आवेदन से पूर्व यदि कोई पदोन्नति हुई हैं तो पदोन्नति की जानकारी व आदेश की कॉपी अपलोड कर सेव करें।
प्रकार – First, Second, Third, Fourth (आपकी पहली पदोन्नति से अंत तक जितनी पदोन्नति हुई है विवरण दर्ज करें।)
नोट- यदि कोई पदोन्नति नहीं हुई हैं तो लागू नहीं पर Yes बटन पर क्लिक करें।
4. पूर्व में स्वीकृत चयनित /वरिष्ठ वेतनमान का विवरण, पुनरीक्षित वेतनमान, 2008/2017 में निर्थारण का विवरण,आवेदित एसीपी का विवरण-
- पूर्व में यदि कोई ACP ली है तो उसका विवरण दर्ज करें व स्वीकृति आदेश उपलोड करें। यदि पहली एसीपी के लिए आवेदन कर रहे हैं तो लागू नहीं पर क्लिक करें और यदि दूसरी या तीसरी एसीपी के लिए आवेदन कर रहे हैं तो पहली व दूसरी एसीपी का विवरण दर्ज करें।
- पुनरीक्षित वेतनमान 2008/2017 – यदि आपके केवल 2017 वाला 7th पे ही लगा हैं तो सातवें वेतनमान से संबन्धित जानकारी भरें व संबन्धित आदेश अपलोड करें। और यदि आपके छठा वेतनमान भी स्वीकृत हुआ हैं तो छठे वेतनमान का विवरण भी दर्ज कर आदेश अपलोड करें।
5. आवेदित एसीपी का विवरण, दिनांक 31/05/2002 तक जीवित बच्चो (पुत्र/ पुत्री) की संख्या/ दिनांक 01/06/2002 अथवा इसके पश्चात तक जीवित बच्चो (पुत्र/ पुत्री) की संख्या
- आवेदित एसीपी का विवरण में जिस एसीपी के लिए आप आवेदन कर रहे हैं उसका विवरण दर्ज करें – 9,18,27, या 10,20,30 जो भी व संबन्धित एसीपी पर लागू वेतन आयोग को चुने व उस वेतन आयोग पर वेतन निर्धारण की स्लैब व ग्रेड-पे/लेवल चुने।
- यदि कोई कार्मिक पूर्व की बकाया एसीपी के लिए आवेदन कर रहा हैं जैसे- छठा वेतन या उससे भी पूर्व का एसीपी बाकी था उसका आवेदन कर रहा हैं तो उसी आयोग के वेतनमान व ग्रेड-पे चुने।
- संतान विवरण में कॉलम के अनुसार 31.05.2002 तक व 01.06.2002 के बाद का संतान विवरण संतानों के नाम व जन्मतिथि सहित दर्ज करें व संतान संबंधी घोषणा-पत्र स्टांप पर पीडीएफ़ अपलोड करें।
- सेवाकाल में कर्मचारी को CCA नियमों के तहत कोई शास्ति (दण्डादेश)दिया गया है तो हाँ या ना जो भी लागू हो दर्ज करें।
- SAVE करके पूर्ण जांच उपरांत Final Submit करें।
6. आवेदन की हार्ड कॉपी –
- फ़ाइनल सबमिट करने के बाद आवेदन की हार्डकॉपी मय सभी आवश्यक दस्तावेज़ सहित पीईईओ कार्यालय में जमा करें।
- पीईईओ द्वारा यह आवेदन जांच उपरांत उच्चाधिकारी को फोरवार्ड किया जाएगा।
- पीईईओ द्वारा सभी दस्तावेजों की स्कैन पीडीएफ़ पीईईओ पोर्टल से अपलोड की जावेगी।
- पीईईओ से फॉरवार्ड हुआ आवेदन सक्षम अधिकारी के पोर्टल पर जाएगा जहां से पूर्ण जांच कर एसीपी का आदेश जारी किया जाएगा।
- पीईईओ से फॉरवार्ड आवेदन तृतीय श्रेणी कार्मिक के लिए संबन्धित जिला शिक्षा अधिकारी, द्वितीय श्रेणी कार्मिक का सीबीईओ पोर्टल पर प्रेषित जोगा , CBEO द्वारा प्रेषित आवेदन संबन्धित संयुक्त निदेशक के पोर्टल पर प्रेषित होगा जबकि प्रथम श्रेणी कार्मिक का एसीपी आवेदन सीबीईओ से फॉरवर्ड होने पर निदेशक महोदय बीकानेर के पास प्रेषित होगा।
एसीपी ऑनलाइन आवेदन विडियो
एसीपी पर वेतन नियतन (ACP FITMENT)