Please Share

Paymanager Master Details ॥ Paymanager Info ॥ Paymanager Sikho Sikhao ॥ पेमेनेजर सीखो सिखाओ।

पेमेनेजर सीखो सिखाओ

PAYMANAGER INFO


Paymanager Master Details


Employee Details

1.मास्टर 2.बिल प्रोसेसिंग 3.ओथोराइजेशन 4. रिपोर्ट 5.अदर बिल 6.एम्पलोइ कोर्नर 7.सिस्टम एडमिन 8.हेल्प 9.लाग आउट।

मास्टर पर क्लिक करने पर बहुत सारे विकल्प दिखाई देते है –

एम्पलोइ डिटेल- इसमें पेमेनेजर से इस डीडीओ लोगिन से वेतन आहरित करने वाले समस्त कार्मिकों का डाटा होता है,एम्पलोइ डिटेल पर क्लिक करते ही एक नई विंडो खुलती है जिसमें दांई तरफ सभी कार्मिकों की सूची होती है।किसी भी कार्मिक की जानकारी उसके नाम पर क्लिक कर देखी जा सकती है।नये कार्मिक की पेमेनेजर आईडी भी इस विकल्प में बनाई जाती है जिसका विवरण निम्न प्रकार है-

Personal:-

इसमें एम्पलोइ की पर्सनल डिटेल होती है जैसे:-
(अ) सर्विस केटेगरी-राज्य सेवा, अधिनस्थ सेवा, मंत्रालयिक सेवा (नये कार्मिक का डाटा फीड करने के लिये इसमें सर्विस केटेगरी डालते ही एम्पलोइ आइडी मांगी जाती है जो पहले एस आई पी एफ से बनाई जाती है,एम्पलोइ आईडी से डाटा फेच होता है)
(ब) सर्विस सब केटेगरी- प्रोबेशन या रेगुलर
(स)कार्मिक का नाम(अंग्रेजी)
(द) कार्मिक का नाम(हिन्दी)
(य) वर्तमान पद (र)लिंग
(ल)ग्रूप का नाम (व) पद
(श) पिता का नाम (ष) एम्पलोइ आईडी
(स)जन्म दिनांक (ह)सेवानिवृत्ति तिथि
(क)ब्लड ग्रुप (ख) क्र.स.
(ग) नियुक्ति के समय पद
(घ)पे कमिशन (च) एच.आर.ए. इलेजिब्ल (छ) सीसीए (बड़े शहरों में नियुक्त कार्मिकों के लिए)
(ज) डिपार्टमेंट
पुराने कार्मिकों की समस्त डिटेल आप देख सकते है एवं नये कार्मिकों की नाम, पिता का नाम, जन्म तिथि, एम्पलोइ आईडी आदि डिटेल फैच होती है अन्य डिटेल भर के सबमिट करनी पड़ती है।

Status:

इसमें एम्पलोइ से संबंधित निम्न स्टेटस होते है:-
* सर्विस केटेगरी-जो पर्सनल में भरी
*सर्विस सब केटेगरी- पर्सनल वाली
*स्टेटस-एपीओ,रिटायर्ड व अन्य स्टेटस में से चयन,नये कार्मिक के लिए NA भरना है।
*टेम्परेरी/परमानेंट- जो भी लागु ह़
* सर्विस कोटा- विधवा, तलाकशुदा, खिलाड़ी, दिव्यांग जो भी लागू हो,कोई भी लागु ना होने पर NA का चयन करे।
*केटेगरी- एससी,एसटी, ओबीसी, सामान्य, अल्पसंख्यक जो भी लागु हो
*गजटेड/नोन गजटेड-जो भी लागू हो
*इनटाईटलमेंट स्टेटस- 01.01.2004 से पहले नियुक्त या बाद,जो भी लागू हो
*वैवाहिक स्टेटस- विवाहित/अविवाहित जो भी लागू हो।

Pay & Bank:-

इस विकल्प में कार्मिक के बेसिक वेतन, बैंक और बैंक खाते से संबंधित जानकारी होती है।नये कार्मिक की जानकारी भरने के लिए बिंदु वार निम्न प्रकार भरा जाना चाहिए:-
* पे कमीशन – वर्तमान में सातवां
* पे स्केल – पे लेवल व पदानुसार
* बेसिक पे- पद के अनुसार
* ग्रेड पे – वर्तमान में लागु नहीं
* एनपीए(नोन प्रेक्टिस अलाउंस)- मेडिकल स्टाफ के लिए एलिजिबल व अन्य के लिए नोन एलिजिबल
* एच.आर.ए.(मकान किराया भत्ता) – परिवीक्षा काल में नोन एलिजिबल व बाद में एलिजिबल
* आईएफएमएस/एम.आई.सी.आर – कार्मिक के बैंक का IFMS/MICR कोड डाल कर सर्च करते ही बैंक का नाम,जिला, शाखा अपने आप अपडेट हो जाता है।
* खाता नम्बर- कार्मिक के बैंक खाता नम्बर भरा जाना है।
* इन्क्रीमेंट दिनांक- परिवीक्षा काल के बाद आने वाली एक जुलाई।

Contact Details:-

*इसमे कार्मिक का वर्तमान व स्थाई पूर्ण पता होता है,साथ ही मोबाईल नम्बर व ईमेल आईडी की जानकारी होती है।

Employee Dates:-

इसमें कार्मिक की सेवा से संबंधित महत्वपूर्ण तिथियां अंकित की जाती है जिनमें नियुक्ति तिथि, स्थाई करण तिथि, वर्तमान पद पर कार्यग्रहण तिथि, वर्तमान डीडीओ में कार्यगहण तिथि, सातवें वेतन आयोग की चयन तिथि, वर्तमान पे ग्रेड लेने की तिथि
महत्वपूर्ण है।

Employee Number:-

इसमें कार्मिक के कुछ नम्बर्स अपडेट किये जाते है – पैन नम्बर, एस.आई. नम्बर, जीपीएफ नम्बर/प्रान नम्बर, आधार नम्बर ईत्यादि।

Family Details:-

इस भाग में कार्मिक के परिवार से संबंधित जानकारी अपडेट होती है।कार्मिक के पत्नी/पति, बच्चों के नाम, जन्म तिथि,वर्किंग/नोन वर्किंग अपडेट करना आवश्यक होता है।

Scheme:-

* इस भाग में कार्मिक के राज्य बीमा, जीपीएफ/एनपीएस, सामुहिक दुर्घटना बीमा योजना में नामित सदस्यों की जानकारी होती है।

Image:-

इस भाग में कार्मिक का फोटो, कार्मिक के हस्ताक्षर का फोटो व कार्मिक के अंगुठे के निशान का फोटो अपलोड किया जाना है।

Corp Details:-

इस भाग में कोपरेटिव कटौती यानी हितकारी निधि संबंधी जानकारी होती है।इसमें हितकारी निधि खाता संख्या व कटौती राशि अपडेट करनी होती है।

Paymanager
Paymanager

 


Group Master

इस विकल्प में हम इस डीडीओ के विभिन्न बजट हेड के अनुसार बने हुए ग्रुप्स का पता चलता है। VIEW ALL पर क्लिक कर हम सभी ग्रुप्स की जानकारी प्राप्त कर सकते है। हम ग्रुप के नाम या बजट हेड से ग्रुप सर्च कर सकते है।

★नया ग्रुप बनाने के लिए ADD GROUP पर क्लिक करे,न्यू विंडो में निम्न जानकारी भरे:-

★ग्रुप नाम- कोई भी नाम रखे।
★बजट हेड – जिस हेड के लिए बनाना है।
★ओबजेक्ट हेड- वेतन के लिए-01 व अन्य के लिए IFMS के अनुसार
★BFC %


लेख

बलबीर स्वामी (व्याख्याता) राउमावि कायमसर (सीकर)


https://t.me/shiksharajasthan


Please Share