Please Share

विशेष पूर्व मैट्रिक छात्रवृति (देवनारायण गुरूकुल योजना सहित) योजनान्तर्गत वर्ष 2023-24 हेतु प्रवेश पूर्व परीक्षा हेतु जारी विज्ञप्ति एवं दिशा-निर्देश।

Table of Contents show

राज्य में अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / विशेष पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं के शैक्षिक विकास हेतु तीन अलग-अलग विशेष पूर्व मैट्रिक छात्रवृत्ति योजनाओं में सत्र 2023-24 के लिए कक्षा 6 में प्रवेश हेतु प्रवेश पूर्व परीक्षा के लिए ऑनलाईन आवेदन लेते हुए निम्नांकित विवरण के अनुसार प्रवेश प्रक्रिया संपादित की जाकर प्रवेश दिये जाएंगे।

Devnarayan Gurukul Yojana 2023-24 | देवनारायण गुरूकुल योजना 2023

Devnarayan Gurukul Yojana 2023-24 | देवनारायण गुरूकुल योजना 2023

SC/ST/MBC ,विशेष पूर्व मैट्रिक छात्रवृति (देवनारायण गुरूकुल योजना सहित) योजनान्तर्गत वर्ष 2023-24 के लिए कक्षा 6 में प्रवेश हेतु पूर्व परीक्षा ऑनलाइन आवेदन।

योजना का नाम सत्र 2023-24 हेतु उपलब्ध रिक्तियां
वर्ग रिक्तियां
छात्र छात्रा योग
शिक्षा विभागीय योजना अनुसूचित जनजाति

अनुसूचित जनजाति

172 114 286
128 86 214
जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग (टी.ए.डी.) योजना

जनजाति उपयोजना क्षेत्र में सम्मिलित कुल 08 जिलों में डूंगरपुर, बांसवाड़ा एवं प्रतापगढ सम्पूर्ण जिले, उदयपुर जिले की आठ पूर्ण तहसीलें एवं तहसील गिर्वा के 252 गांव, तहसील वल्लभनगर के 22 गांव व तहसील मावली के 04 गांव, सिरोही जिले की आबू रोड तहसील एवं पिण्डवाड़ा तहसील के 51 गांव, राजसमन्द जिले की नाथद्वारा तहसील के 15 व तहसील कुम्भलगढ के 16 गांव, चिŸाौड़गढ़ जिले की बड़ी सादड़ी तहसील के 51 गांव तथा पाली जिले की बाली तहसील के 33 गांव सम्मिलित है। क्षेत्र निर्धारण की जो अद्यतन जानकारी जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग (टी.ए.डी.) की वेबसाईट www.tad.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध है, अधिकृत मानी जावेगी।

अनुसूचित जनजाति-जनजाति उपयोजना क्षेत्र (03 जिलों का सम्पूर्ण क्षेत्र एवं 05 जिलों का आंशिक क्षेत्र कुल 08 जिले ) 170 130 300
अनुसूचित जनजाति गैर जनजाति उपयोजना क्षेत्र (शेष जिले एवं 05 जिलों का आंशिक क्षेत्र) 120 80 200
विशेष समूह योजना (देवनारायण गुरुकुल योजना) (अति पिछड़ा वर्ग – एम.बी.सी.) 300 200 500

 

Devnarayan Gurukul Yojana 2023-24 Eligibility

छात्र/छात्रा की पात्रता :-

  • छात्र / छात्रा को राजस्थान राज्य का मूल निवासी होना।
  • छात्र / छात्रा को उक्त तीनों योजनाओं से संबंधित वर्ग विशेष (अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति एवं अति पिछड़ा वर्ग) का होना चाहिए।
  • छात्र / छात्रा राजकीय / मान्यता प्राप्त गैर राजकीय विद्यालय में वर्ष 2022-23 में कक्षा 5 नियमित अध्ययनरत होना चाहिए।
  • छात्र / छात्रा के माता-पिता आयकरदाता नहीं होने चाहिए ।
  • इस योजना में एक माता-पिता की अधिकतम दो संतानें ही प्रवेश एवं लाभ के लिए पात्र होंगी । इस आशय का घोषणा पत्र अंतिम चयन के समय अनिवार्यतः माता-पिता द्वारा प्रस्तुत किया जायेगा |

Devnarayan Gurukul Yojana 2023-24 Pre Exam

प्रवेश पूर्व परीक्षा :-

  • प्रवेश पूर्व परीक्षा में प्रश्नो का स्तर, कक्षा 5 के विभागीय पाठ्यक्रम के समकक्ष रहेगा ।
  • प्रवेश पूर्व परीक्षा में हिन्दी, गणित, सामाजिक विज्ञान, विज्ञान व अंग्रेजी प्रत्येक विषय को 20 का भारांक देकर कुल 100 अंको का प्रश्न पत्र आएगा जिसे 2 घंटे में हल करना होगा। प्रश्न पत्र में सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार के होगें ।
  • परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु किसी प्रकार का शुल्क छात्र / छात्रा से नहीं लिया जायेगा । प्रवेश पूर्व परीक्षा का आयोजन दिनांक 23.07.2023, रविवार को किया जायेगा ।
  • प्रवेश पूर्व परीक्षा हेतु प्रवेश पत्र दिनांक 13.07.2023 से 14.07.2023 तक विभागीय वेबसाईट https://rajshaladarpan.nic.in पे क्लिक करके VPMS बटन पर भी उपलब्ध रहेंगें । परीक्षा प्रवेश पत्र आवेदन क्रमांक डालने पर ऑनलाईन डाउनलोड किया जा सकता है।
  • मेरिट के आधार पर अंतिम रूप से चयनित विद्यार्थियों को प्रवेश संलग्न सूची में वर्णित निजी उच्च प्रतिष्ठित विद्यालयों में ही दिया जायेगा ।

Devnarayan Gurukul Yojana 2023-24 Online Application Process

आवेदन पत्र का प्रस्तुतीकरण :-

  • छात्र / छात्रा को उपर्युक्त योजनाओं के लिए विभाग द्वारा निर्धारित आवेदन पत्र को शाला दर्पण पोर्टल पर दिनांक 23.06.2023 से ऑनलाईन आवेदन प्रारंभ किया जायेगा । आवेदन पत्र विभागीय वेबसाईट https://rajshaladarpan.nic.in पे क्लिक करके VPMS बटन पर उपलब्ध है। इसके लिए होम पेज पर VPMS Apply टेब पर क्लिक कर आवेदन पत्र ऑनलाईन किया जा सकता है। ऑनलाईन आवेदन करने की अंतिम तिथि 05.07.2023, बुधवार है। उसके पश्चात लिंक स्वतः निष्क्रिय हो जायेगा ।
  • आवेदन पत्र भरते समय अगर किसी प्रकार की त्रुटि रह जाती है तो उसे ऑनलाईन संशोधन करने की तिथियां 06.07.23 से 07.07.23 तक रहेगी। इसके पश्चात विद्यार्थी द्वारा आवेदन पत्र किसी प्रकार का संशोधन नहीं किया जा सकेगा। आवेदन पत्र में आवेदक के नाम, पिता का नाम, जन्मतिथि, आवासीय पता, जाति एवं आवेदक वर्ग में परिवर्तन किया जा सकेगा ।
  • छात्र-छात्रा को ऑनलाईन आवेदन करने हेतु Shala darpan / PSP STUDENT NIC ID की आवश्यकता होगी । यह Shala darpan/PSP STUDENT NIC ID के लिए https://rajshaladarpan.nic.in पर search student पर क्लिक करते ही विद्यार्थी से संबंधित वांछित सूचनाएं (यथा स्कूल का प्रकार, जिला, ब्लॉक, स्कूल का नाम एवं विद्यार्थी के नाम का । प्रथम अक्षर) भरते ही सूची खुलेगी जिसमें STUDENT NIC ID प्राप्त होगी । STUDENT NIC ID का एक अन्य लिंक APPLY पर क्लिक करने पर भी Click here for Search Student NIC id प्रदर्शित होगी। इस लिंक पर क्लिक करने के पश्चात विद्यार्थी से संबंधित वांछित सूचनाएं (यथा स्कूल का प्रकार, जिला, ब्लॉक, स्कूल का नाम एवं विद्यार्थी के नाम का प्रथम अक्षर) भरते ही | सूची खुलेगी जिसमें STUDENT NICD प्राप्त होगी।
  • विद्यार्थी के ऑनलाइन पत्र में उसका नवीनतम पासपोर्ट साईज फोटो एवं हस्ताक्षर स्केन करके अपलोड किये जाएंगे।  पोर्ट साईज के फोटो एवं हस्ताक्षर का साईज 10 KB से 20 KB के बीच में होना चाहिए, जो कि jpg, JPEG/PNG फॉरमेट होना चाहिए।
  • विद्यार्थी द्वारा ऑनलाईन भरे हुए आवेदन पत्र (स्वयं का फोटो ,हस्ताक्षर एवं अभिभावक के हस्ताक्षर अपलोड करने के पश्चात) का प्रिन्ट लेकर अपने  पास सुरक्षित रखे, आवेदन पत्र को व्यक्तिशः उपस्थित हो कर किसी भी कार्यालय में जमा नहीं करवायें । अन्तिम चयन एवं विद्यालय आवंटन पश्चात प्रवेश के समय ऑनलाईन प्राप्त टी.सी., जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र आवंटित जिले के जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय- माध्यमिक में दस्तावेज प्रमाणीकरण उपरांत आवंटित विद्यालय में निर्धारित तिथि तक प्रवेश लेना अनिवार्य होगा ।

नोट:- समस्त प्रकार की अन्य विस्तृत जानकारी जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) – माध्यमिक शिक्षा कार्यालय एवं विभागीय वेबसाईट www.education.rajasthan.gov.in/secondary एवं https://rajshaladarpan.nic.in पे क्लिक करके VPMS बटन पर क्लिक कर प्राप्त की जा सकती है ।

 

माध्यमिक शिक्षा विभाग ,राजस्थान सरकार

कार्यालय , निदेशक माध्यमिक शिक्षा ,राजस्थान बीकानेर

Devnarayan Gurukul Yojana 2023-24 | देवनारायण गुरूकुल योजना 2023

(अनुसूचित जाति/अनुसूचित जन जाति/अनुसूचित जन जाति (टी.ए.डी.) एवं अति पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं हेतु विशेष पूर्व मैट्रिक छात्रवृति योजना

विशेष पूर्व मैट्रिक छात्रवृति योजना (देवनारायण गुरूकुल योजना सहित) के अन्तर्गत कक्षा 5 में प्रवेश पूर्व परीक्षा सत्र 2023-24 हेतु आवेदन पत्र

Apply Click Here

ABOUT- SPECIAL PRE MATRIC SCHOLARSHIP SCHEME

Click Here
Search – Student Nic Id  Click Here
Download Admit Card Click Here
Download Notification Click Here

 

Devnarayan Gurukul Yojana 2023-24 | देवनारायण गुरूकुल योजना 2023

विशेष पूर्व मैट्रिक छात्रवृति योजनान्तर्गत अन्तिम रूप से चयनित विद्यार्थियों को निम्नलिखित चयनित विद्यालयों की सूची जिनमें प्रवेश दिया जायेगा ।

क्र.सं. जिला विद्यालय का नाम बोर्ड जिससे

संबंद्धता प्राप्त है।

छात्र / छात्रा जिनको प्रवेश दिया जायेगा
1 नागौर वीर तेजा बाउमावि तेजास्थली, मारवाड – मूण्डवा नागौर RBSE केवल छात्राएं
2 नागौर टैगौर शिक्षण संस्थान उमावि कुचामन सिटी नागौर RBSE छात्र व छात्राएं दोनो
3 नागौर सेन्ट जेवियर उमावि नागौर RBSE छात्र व छात्राएं दोनो
4 टोंक सेन्ट सोल्जर सीनियर सैकेण्डरी स्कूल, टोंक RBSE छात्र व छात्राएं दोनो
5 भरतपुर डी. पी. एम. उमावि सरसैना, भरतपुर RBSE छात्र व छात्राएं दोनो
6 भरतपुर श्री राधे (एस.आर.) सीनियर सेकेण्डरी स्कूल, भरतपुर RBSE छात्र व छात्राएं दोनो
7 भरतपुर सीनियर सैकण्डरी आदर्श पब्लिक विद्या मंदिर, नदबई, भरतपुर RBSE छात्र व छात्राएं दोनो
8 भरतपुर राजेश पायलेट उमावि शेरगढ बयाना भरतपुर RBSE छात्र व छात्राएं दोनो
9 भरतपुर बी0एस0 पब्लिक उमावि सेवर रोड भरतपुर RBSE छात्र व छात्राएं दोनो
10 भरतपुर कला विद्या मन्दिर उमावि कासगंज रोड नदबई RBSE छात्र व छात्राएं दोनो
11 भरतपुर आदर्श टैगोर शिक्षा समिति आवासीय उमावि 132, के. बी. जी. एस. एस. के सामने कुम्हेर रोड नदबई, भरतपुर RBSE छात्र व छात्राएं दोनो
12 सवाई माधोपुर ग्रामीण महिला उमा विद्यापीठ मैनपुरा सवाई माधोपुर RBSE केवल छात्राएं
13 धौलपुर आदर्श विद्या मंदिर, उमाबि घण्टाघर रोड़, धौलपुर RBSE छात्र व छात्राएं दोनो
14 धौलपुर ऋषि गालव, उमा विद्यापीठ धौलपुर RBSE छात्र व छात्राएं दोनो
15 धौलपुर सेन्ट कोनार्ड्स उच्च माध्यमिक विद्यालय, धौलपुर RBSE छात्र व छात्राएं दोनो
16 धौलपुर गोविन्द पब्लिक स्कूल, उमावि धौलपुर RBSE छात्र व छात्राएं दोनो1
17 हनुमानगढ़ के०आर० आदर्श उमावि संगरिया, हनुमानगढ़ RBSE छात्र व छात्राएं दोनो
18 श्री गंगानगर डी.ए.वी. उच्च माध्यमिक विद्यालय, श्री गंगानगर RBSE छात्र व छात्राएं दोनो
19 चूरू आईडियल पब्लिक स्कूल, राजगढ़, (चूरू) CBSE छात्र व छात्राएं दोनो
20 चूरू श्री चन्द्रशेखर विद्यापीठ संस्थान उमावि सुजानगढ़, (चूरू) RBSE केवल छात्र
21 झुन्झुनू राजस्थान पब्लिक उमावि गणपति नगर, झुन्झुनू RBSE छात्र व छात्राएं दोनो
22 झुन्झुनू रविन्द्र पब्लिक उमावि झुन्झुनू RBSE छात्र व छात्राएं दोनो
23 झुन्झुनू कैम्ब्रिज किड्स गार्डन पब्लिक स्कूल सिमानी, बुहाना झुन्झुनू CBSE छात्र व छात्राएं दोनो
24 झुन्झुनू राजस्थान पब्लिक सी०स० चिडावा झुन्झुनू RBSE छात्र व छात्राएं दोनो
25 झुन्झुनू राजस्थान पब्लिक उमावि बिसाउ, झुन्झुनू RBSE केवल छात्र
26 झुन्झुनू जी.आर. पब्लिक उमावि, झुन्झुनू RBSE केवल छात्र
27 झुन्झुनू राजस्थान पब्लिक बालिका उ.मा.वि. झुन्झुनू RBSE केवल छात्राएं
28 सीकर भारतीय उमावि चौधरी चरणसिंह नगर सीकर RBSE छात्र व छात्राएं दोनो
29 सीकर सुभाष विद्या मन्दिर उमावि सेवद वडी, सीकर RBSE छात्र व छात्राएं दोनो
30 सीकर श्री राम शिक्षा निकेतन सी०स० स्कूल, चिड़िया टीबा, सीकर RBSE छात्र व छात्राएं दोनो
31 सीकर ज्ञानदेव पब्लिक उमावि गायत्री नगर राधाकृष्णपुरा, सीकर RBSE छात्र व छात्राएं दोनो
32 सीकर विद्या भारती पब्लिक स्कूल तोदीनगर सीकर RBSE केवल छात्र
33 सीकर भारतीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रींगस सीकर RBSE छात्र व छात्राएं दोनो
34 सीकर स्वामी केशवानन्द उमावि, रामगढ शेखावटी सीकर RBSE छात्र व छात्राएं दोनो
35 सीकर संस्कार शिक्षण संस्थान उमावि दांता, सीकर RBSE केवल छात्र
36 सीकर सरस्वती शिक्षण संस्थान उमावि, फतेहपुर, सीकर RBSE केवल छात्र
37 अलवर राव एज्यूकेशन एकेडमी कोठी नारायणपुर राजगढ़, अलवर RBSE छात्र व छात्राएं दोनो
38 जयपुर श्री महावीर शिक्षण संस्थान किशनगढ़ रेनवाल, जयपुर RBSE छात्र व छात्राएं दोनो
39 जोधपुर महेश उमावि जोधपुर RBSE केवल छात्र
40 कोटा भुवनेश बाल विद्यालय कोटा CBSE छात्र व छात्राएं दोनो
41 झालावाड़ संकल्प एकेडमी उमावि झालावाड़ CBSE छात्र व छात्राएं दोनो
42 जालौर सरस्वती विद्या मन्दिर उमावि मालवाड़ा जालौर RBSE छात्र व छात्राएं दोनो
43 जालौर सरस्वती विद्या मन्दिर उमावि भाद्राजून, जालौर RBSE छात्र व छात्राएं दोनो
44 सिरौही सेन्ट मीरा उमावि शिवगंज सिरौही RBSE छात्र व छात्राएं दोनो
45 उदयपुर विद्या भवन उमावि उदयपुर RBSE छात्र व छात्राएं दोनो
46 उदयपुर महिला मंडल उमावि उदयपुर RBSE केवल छात्राएं
47 उदयपुर बाल विनय मन्दिर उमावि उदयपुर RBSE छात्र व छात्राएं दोनो
48 उदयपुर राणा प्रताप उच्च माध्यमिक विद्यालय भीण्डर उदयपुर RBSE छात्र व छात्राएं दोनो
49 प्रतापगढ़ समन्तभद्रं विद्या विहार उच्च माध्यमिक विद्यालय नन्दनवन, धरियावद, प्रतापगढ़ RBSE छात्र व छात्राएं दोनो
50 प्रतापगढ़ ट्रिनिटी एकेडमी उच्च माध्यमिक विद्यालय, दलौट, प्रतापगढ़ RBSE छात्र व छात्राएं दोनो
51 बांसवाड़ा पायोनियर उच्च माध्यमिक विद्यालय, गढ़ी, बांसवाड़ा RBSE छात्र व छात्राएं दोनो

 

Devnarayan Gurukul Yojana 2023-24 | देवनारायण गुरूकुल योजना 2023

Download Form’s

Application Form (आवेदन पत्र ) Click Here
Admit Card (प्रवेश पत्र) Click Here
Affidavit for Father/Mother/Student (घोषणा पत्र) Click Here
Income Certificate (आय प्रमाण पत्र) Click Here
Children’s Affidavit (संतान संबंधी घोषणा पत्र) Click Here
Note:- आवेदन विभाग द्वारा जारी वैबसाइट पर ऑनलाइन ही किया जाना है , प्रवेश पत्र भी ऑनलाइन ही डाउनलोड करना है , उपरोक्त आवेदन फॉर्म ऑनलाइन भरने से पूर्व सुविधा के लिए उपलबद्ध है।

सभी जानकारी विभाग के नियमों को ध्यान मे रखते हुये सावधानी पूर्वक उपलबद्ध करवाई गई है, फिर किसी त्रुटि के लिए हमारी वैबसाइट अधिकृत नहीं है अतः आप विभाग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन अवश्य करें।

देवनारायण गुरुकुल योजना (Devnarayan Gurukul Yojana) क्या है?

राजस्थान सरकार द्वारा देवनारायण गुरुकुल योजना 2023 शुरू की है। इस योजना के तहत छात्रों को स्कालरशिप, मुफ्त शिक्षा, फ्री आवास, भोजन व्यवस्था, पोशाक वितरण, पाठ्य-पुस्तक उपलब्ध एवं लेखन सामग्री निःशुल्क प्रदान की जाती है।

देवनारायण गुरुकुल योजना (Devnarayan Gurukul Yojana) का लाभ प्राप्त करने के लिए आवश्यक दस्तावेज।

1.जाति प्रमाण-पत्र,
2.आय प्रमाण-पत्र
3.कक्षा 5 अंकतालिका की प्रति
4.भामाशाह व आधार नंबर
5.मूलनिवास प्रमाण-पत्र
6.माता-पिता का स्वघोषणा पत्र

देवनारायण गुरुकुल योजना (Devnarayan Gurukul Yojana) में देय सुविधाएं।

निजी उच्च प्रतिष्ठित आवासीय विद्यालय को देय राशि क्र.सं प्रदत्त सुविधाओं के लिए
1. प्रवेश-शिक्षण शुल्क
2. स्वच्छ आवास एवं बिस्तर
3. पोशाक ( विद्यालय व छात्रावास हेतु )
4. पाठ्यपुस्तकें व लेखन सामग्री
5. गुणात्मक शिक्षा
(देय राशि-अधिकतम 50,000/- प्रति विद्यार्थी वार्षिक अथवा विद्यालय द्वारा व्यय की गई वास्तविक राशि, जो भी न्यून हो)

 


Please Share