Please Share

RPSC | Assistant Professor College Education Vacancy 2023

आरपीएससी कॉलेज सहायक आचार्य भर्ती 2023

राजस्थान लोक सेवा आयोग , अजमेर 

आयोग द्वारा कॉलेज शिक्षा विभाग के लिए राजस्थान शिक्षा सेवा (महाविध्यालय शाखा) नियम 1986 के अंतर्गत सहायक आचार्य (Assistant Professor) के 48 विषयों के कुल 1913 पदों पर भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इस भर्ती के सभी पद स्थायी हैं , एवं विभाग द्वारा पदों की संख्या को कम या अधिक किया जा सकता है।

Assistant Professor College Education Vacancy 2023
Assistant Professor College Education Vacancy 2023

 

Assistant Professor College Education Vacancy 2023

ऑनलाईन आवेदन की प्रक्रिया (How to Apply Online Application):-

ऑनलाईन आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को आरपीएससी की वैबसाइट https://rpsc.rajasthan.gov.in  पर उपलब्ध Apply Online Link  को क्लिक कर या SSO Portal – http://sso.rajasthan.gov.in से Login करने के उपरांत Citizen Apps (G2C) में उपलब्ध Recruitment Portal का चयन करना होगा। इसके बाद अभ्यर्थी Apply Now पर क्लिक करेगा।

RPSC | Assistant Professor College Education Vacancy 2023

आरपीएससी कॉलेज सहायक आचार्य भर्ती 2023

विज्ञापन सं. – 01/परीक्षा/सहायक आचार्य/कॉलेज शिक्षा/EP-1/2023-24, दिनांक -22.06.2023

Important Dates

  • ऑनलाइन आवेदन प्रारम्भ तिथि : 26/06/2023
  • ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि : 25/07/2023
  • परीक्षा फीस जमा करने की अंतिम तिथि : 25/07/2023
  • प्रवेश पत्र डाउनलोड : Before Exam
  • परीक्षा तिथि : Oct 2023

Application Fee

  • (क) सामान्य वर्ग व क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग / अति पिछड़ा वर्ग के क्रीमीलेयर श्रेणी आवेदक हेतु – रू. 600/-

  • (ख) राजस्थान के नॉन कीमलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग / अति पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग / अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के आवेदक हेतु – रूपये 400 /-
  • (ग) समस्त दिव्यांगजन आवेदक हेतु रूपये 400/-

दिनांक 01.07.2023 को न्यूनतम 21 वर्ष व अधिकतम 40 वर्ष

आयु मे आरक्षण (छूट) – विज्ञप्ति देखें 

 

Important Links
Apply Form Click Here
Download Notification Click Here
Official Website Click Here

Please Share