RSMSSB जूनियर लेखाकार भर्ती 2023: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने राजस्थान सरकार में 5190 जूनियर लेखाकार और 198 तहसील राजस्व लेखाकार की भर्ती के लिए नवीनतम अधिसूचना जारी की है।
राजस्थान कनिष्ठ लेखाकार एवं तहसील राजस्व लेखाकार संयुक्त सीधी भर्ती-2023
Rajasthan Junior Accountant Vacancy 2023 & Tehsil Revenue Accountant Vacancy 2023
राजस्थान अधीनस्थ लेखा सेवा नियम 1963 तथा राजस्थान राजस्व लेखा अधीनस्थ सेवा नियम 1975 एवं राजस्थान अनुसूचित क्षेत्र अधीनस्थ मंत्रालयिक एवं चतुर्थ श्रेणी सेवा (भर्ती एवं सेवा की अन्य शर्ते) नियम, 2014 के अन्तर्गत कनिष्ठ लेखाकार एवं तहसील राजस्व लेखाकार के पदों पर भर्ती हेतु समान पात्रता परीक्षा (स्नातक स्तर) – 2022 में योग्यता रखने वाले अभ्यर्थियों से निर्धारित प्रपत्र मे ऑनलाईन आवेदन पत्र ( Online Application Form ) आमंत्रित किये जाते हैं:-
क.सं. | पद का नाम | गैर अनुसूचित क्षेत्र | अनुसूचित क्षेत्र | कुल पद |
1 | कनिष्ठ लेखाकार | 4911 | 279 | 5190 |
2 | तहसील राजस्व लेखाकार | 170 | 28 | 198 |
1. ऑनलाईन आवेदन की प्रक्रिया:-
बोर्ड द्वारा आवेदन Online Application Form लिये जाएंगे जिन्हे राज्य के निर्धारित ई-मित्र कियोस्क / जन सुविधा केन्द्र के माध्यम से भरा जा सकता है। ऑनलाईन आवेदन-पत्र भरने से पूर्व सर्वप्रथम अभ्यर्थी विस्तृत विज्ञापन का अध्ययन आवश्यक रूप से कर लेंवे। तदुपरान्त ही अभ्यर्थी ऑनलाईन आवेदन करें। ऑनलाईन आवेदन करने की प्रक्रिया निम्नानुसार होगी :-
ऑनलाईन आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को बोर्ड के ऑनलाईन पोर्टल http://rsmssb.rajasthan.gov.in अथवा http://rssb.rajasthan.gov.in Recruitment Advertisement Apply online link Click कर अथवा एस.एस.ओ पोर्टल http://sso.rajasthan.gov.in से Login करने के उपरांत Citizen Apps (G2C) में उपलब्ध Recruitment Portal का चयन करना होगा। इसके बाद अभ्यर्थी Apply Now पर क्लिक करेगा। यदि अभ्यर्थी द्वारा OTR (One Time Registration) का एकबारीय पंजीयन शुल्क जमा नहीं किया गया है तो अभ्यर्थी को सर्वप्रथम OTR (One Time Registration ) टैब पर अपनी Category, दिव्यांगता की स्थिति व गृह राज्य का विवरण दर्ज करके शुल्क का भुगतान करना होगा। ऑनलाईन आवेदन में अभ्यर्थी को OTR (One Time Registration) के समय भरी गई Category, दिव्यांगता की स्थिति व गृह राज्य के अनुरूप ही Options ही भरने हेतु मिलेंगें अतः अभ्यर्थी OTR (One Time Registration) प्रक्रिया को सावधानी से भरें। OTR प्रक्रिया को पूरा करने के बाद अभ्यर्थी SSO के माध्यम से आवेदन कर सकेगा। इस हेतु अभ्यर्थी को सर्वप्रथम अपना CET ( Graduation) का ऑनलाईन आवेदन पत्र क्रमांक (Application No.) दर्ज करना होगा। CET ( Graduation ) परीक्षा के ऑनलाईन आवेदन पत्र क्रमांक व SSO ID के Verify हो जाने की स्थिति में आवेदन पत्र खुलेगा। इस भर्ती हेतु अभ्यर्थी का ऑनलाईन आवेदन पत्र जिसमें उसके द्वारा CET (Graduation) के आवेदन में दर्ज की गयी सूचनाएँ होगी, प्रदर्शित होगा। अभ्यर्थी अपने ऑनलाईन आवेदन में अपने स्वयं के नाम, पिता के नाम, माता का नाम, श्रेणी, दिव्यांगता श्रेणी, लिंग एवं जन्म तिथि, फोटो एवं हस्ताक्षर में संशोधन नहीं कर सकेगा। आवेदन पत्र को Final Submit करते ही अभ्यर्थी का ऑनलाईन आवेदन क्रमांक जनरेट हो जायेगा। अभ्यर्थी को इस ऑनलाईन आवेदन पत्र का प्रिन्ट अपने पास सुरक्षित रख लेना चाहिए ।
नोट- आवेदक को आवेदन करते समय अगर किसी प्रकार की कोई समस्या हो तो Recruitment Portal पर दिये गये Helpdesk Number या E-Mail पर सम्पर्क करे। ई-मित्र हेल्पलाईन नम्बर 0141-2221424 / 2221425 एवं ऑनलाईन आवेदन संबंधी समस्याओं के लिये हेल्पलाईन नम्बर 0294-3057541 पर सम्पर्क करें।
राजस्थान कनिष्ठ लेखाकार एवं तहसील राजस्व लेखाकार संयुक्त सीधी भर्ती-2023Rajasthan Junior Accountant Vacancy 2023 & Tehsil Revenue Accountant Vacancy 2023विज्ञापन सं. -क्रमांकः प.14(114)RSSB / अर्थना / Jra & tra / संयुक्त भर्ती / 2023/2171 – Date:20.06.2023 |
|
Important Dates
|
Application Fee
|
राजस्थान कनिष्ठ लेखाकार एवं तहसील राजस्व लेखाकार आयु सीमाRajasthan Junior Accountant Vacancy 2023 & Tehsil Revenue Accountant Vacancy 2023आयु:- आवेदक को 21 वर्ष की आयु प्राप्त किया होना चाहिए और 40 वर्ष की आयु प्राप्त किया हुआ नहीं होना चाहिए। राज्य सरकार ने अधिसूचना दिनांक 23.09.2022 द्वारा विभिन्न सेवा नियमों में संशोधन कर आयु सीमा में छूट दी है। इसी अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट निम्नानुसार और देय होगी :- “The person who was within the age limit on 31.12.2020 shall be deemed to be within the age limit upto 31.12.2024.” स्पष्टीकरणः- कनिष्ठ लेखाकार एवं तहसील राजस्व लेखाकार भर्ती परीक्षा का आयोजन विगत 03 वर्ष में नहीं होने के कारण समस्त आवेदकों को अधिकतम आयु सीमा में 3 वर्ष की और छूट दी जाएगी। निम्नलिखित श्रेणी के अभ्यार्थियों को निम्नानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट देय है :
अधिक जानकारी के लिए नोटिफ़िकेशन (विज्ञप्ति) देखें। |
राजस्थान कनिष्ठ लेखाकार एवं तहसील राजस्व लेखाकार पद
Important Links | |
Apply Form | Click Here |
Download Notification | Click Here |
Official Website | Click Here |
राजस्थान कनिष्ठ लेखाकार एवं तहसील राजस्व लेखाकार
Rajasthan Junior Accountant Vacancy 2023 & Tehsil Revenue Accountant Vacancy 2023
राजस्थान कनिष्ठ लेखाकार एवं तहसील राजस्व लेखाकार
Rajasthan Junior Accountant Vacancy 2023 & Tehsil Revenue Accountant Vacancy 2023
Syllabus