राजकीय कर्मचारी (राजस्थान सेवा) के लिए SSO LOGIN में SIPF PORTAL का उपयोग
SIPF PORTAL FOR GOVT EMPLOYEE RAJASTHAN
Sipf Portal का उपयोग –
SIPF EMPLOYEE DETAILS-
1. कार्मिक राज्य बीमा प्रथम/अधिक घोषणा पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकता है।
2. समूह व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा प्रस्ताव/मनोनयन पत्र ऑनलाइन भर सकता है।
3. GPF/SI/NPS की प्रतिमाह की जा रही कटौतियों की प्रविष्टि की जांच कर सकते हैं।
4. Gpf A/c नम्बर , कुल कटौती , सालाना ब्याज, कुल Withdrawal राशि के बारे में जान सकते हैं।
5. Gpf अकाउंट से स्थायी/अस्थायी राशि Withdrawal के लिए आवेदन कर सकते हैं।
6. Si पॉलिसी नम्बर, वर्तमान प्रीमियम, Contract की संख्या, Sum Assured (बीमित राशि), बोनस, सरेंडर वैल्यू के बारे में जान सकते हैं।
7. Si Loan राशि, Withdrawal दिनांक, जमा राशि, जमा ब्याज, बाकी राशि, बाकी ब्याज का स्टेटस चैक कर सकते हैं एवं Si लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
8. यदि पूर्व में Sipf कार्यालय द्वारा कार्मिक डाटा अपलोड किया हुआ है तो Gpf old Passbook, Gpf बैग कवर, अपेंडिक्स D/नॉमिनेशन फॉर्म, टेम्परेरी विड्रॉल, लेजर एवं Si प्रथम/अधिक घोषणा पत्र, पॉलिसी बॉन्ड,लेजर व अन्य दस्तावेज की Pdf डाउनलोड कर सकते हैं। यदि उपलब्ध नहीं है तो Gpf Old Passbook एवं Si Passbook, Policy Bond अपलोड कर सकता है।
9. Si/Gpf Claim के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकता है।
10. GPA, Si प्रथम/अधिक घोषणा, Gif Mediclaim, Si loan, Gpf Withdrawal आदि का Status( Approved/Pending Level) चैक कर सकता हैं एवं प्रिंट ले सकता है।
11. Nps कार्मिक मेडिक्लेम पॉलिसी के तहत परिवार व स्वयं के अस्पताल में इनडोर ईलाज पर व्यय राशि के Reimbursement (पुनर्भरण) हेतु ऑनलाइन आवेदन कर सकता है।
sso.rajasthan.gov.in के माध्यम से SIPF पर लॉगिन करने पर Home Page View पर निम्न टैब है-
- GPF/NPS Summary- इसमें कार्मिक Gpf A/c नम्बर, वर्तमान वित्तीय वर्ष तक राशि , वर्तमान कटौती, सालाना ब्याज, कुल, विड्रॉल, आज तक उपलब्ध राशि के बारे में जान सकते हैं।
- SI Summary- इसमें कार्मिक Si पॉलिसी नम्बर, वर्तमान प्रीमियम, Contract की संख्या, Sum Assured (बीमित राशि), बोनस, सरेंडर वैल्यू के बारे में जान सकता है।
- Temp. Withdrawal- इसमें कार्मिक द्वारा पूर्व में Gpf अकाउंट से अस्थायी Withdrawal किया है, तो उसकी राशि, निकासी दिनांक, जमा राशि और शेष राशि दिखाई देती है।
- SI loan- इसमें कार्मिक द्वारा पूर्व में लिए गए Si Loan की राशि, Withdrawal दिनांक, जमा राशि, जमा ब्याज, बाकी राशि, बाकी ब्याज का स्टेटस चैक कर सकते हैं।
e-Bags/e-Passbooks-
➡️GPF/NPS- इसमें कार्मिक की Gpf old Passbook, Gpf बैग कवर, अपेंडिक्स D/नॉमिनेशन फॉर्म, टेम्परेरी विड्रॉल, लेजर व अन्य Gpf संबंधी दस्तावेज यदि पूर्व में चढ़े/अपलोड हुए है तो उनकी Pdf डाउनलोड कर सकते हैं।
➡️SI- इसमें कार्मिक Si इंश्योरेंस बैग कवर, प्रथम/अधिक घोषणा पत्र, पॉलिसी बॉन्ड व अन्य राज्य बीमा संबंधी दस्तावेज यदि पूर्व में चढ़े/अपलोड हुए है तो उनकी Pdf डाउनलोड कर सकते हैं।
➡️e-Passbook- इसमें अभी Coming Soon लिखा हुआ शो होता हैं हो सकता है भविष्य में यहां से Gpf/Si की ई पासबुक प्राप्त की जा सकें।
Profile & Ledger Information-
➡️Profile- इसमें कार्मिक की व्यक्तिगत जानकारी, सर्विस डिटेल्स, नॉमिनी डिटेल्स दिखाई देगी।
➡️GPF/NPS- इसमें कार्मिक की वित्तीय वर्ष माहवार Nps/Gpf की कटौती की प्रविष्टि TV नम्बर, कार्यालय नाम सहित प्रदर्शित होंगी जिसे आप excel फाइल में भी प्राप्त कर सकते हो।
➡️SI- इसमें कार्मिक की वित्तीय वर्ष माहवार राज्य बीमा कटौती प्रीमियम राशि दिखाई देगी इसको आप excel फाइल में भी प्राप्त कर सकते हो।
➡️GPA-
➡️ Contracts- इसमें कार्मिक राज्य बीमा Contract No.(प्रथम/अधिक घोषणा), डेट ऑफ रिस्क, मासिक प्रीमियम, बीमित राशि, अतिरिक्त बीमित राशि, Reversionary Bonus (दावा प्राप्य/प्रतिवर्ती बोनस), अतिरिक्त बोनस आदि की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
➡️Pending Task- इसमें कार्मिक के द्वारा किए गए आवेदन जो अभी पेंडिंग हैं दिखाता है।
➡️Raj Mediclaim- इसमें Nps कार्मिक द्वारा जो मेडिक्लेम पॉलिसी के तहत जो दावे किए गए हैं प्रदर्शित होंगें।
➡️My Transactions- इसमें कार्मिक द्वारा जो GPA, Si प्रथम/अधिक घोषणा, Gif Mediclaim, Si loan, Gpf Withdrawal आदि के आवेदन किए गए हैं उनका Status( Approved/Pending Level) चैक कर सकता है एवं प्रिंट ले सकता है।
➡️Applications Pending For eSign- इसमें कार्मिक द्वारा जो आवेदन सबमिट किए हैं और जिन पर eSign होना बाकी है यहाँ प्रदर्शित होंगें।
SIPF Site/Portal View-
SIPF PORTAL SSO LOGIN पर Left Side में क्लिक करने पर Menu Tab मे दो ऑप्शन है –
1.Transaction 2. Report
Transaction Tab मे निम्न ऑप्शन है –
1. GPF-Claim- कार्मिक इस Tab से जीपीएफ दावा प्राप्त करने के लिए Gpf अकाउंट नम्बर व्यक्तिगत जानकारी बैंक एकाउंट डिटेल क्लेम राशि जांच करते हुए कैंसल चेक अपलोड करते हुए eSign के साथ ऑनलाइन आवेदन कर सकता है।
2. GPF-Old Ledger- कार्मिक इस Tab से पेमेनेजर पर बिल बनने से पूर्व 2011-12 तक जिनकी Gpf की कटौती हुई उनकी एंट्री स्वयं वित्तीय वर्षवार कर सकता है एवं डॉक्यूमेंट(Gpf Passbook वित्तीय वर्षवार ) पीडीएफ फॉरमेट में अपलोड कर सकता है। अगर एंट्री पूर्व में हो रखी है तो उनको चैक कर सकता है।
3. GPF-Withdrawal- कार्मिक इस Tab से Gpf से अस्थायी/स्थायी राशि Withdrawl के लिए आवेदन कर सकता है। यहां पर Gpf Download/Upload ePassbook (वर्ष 2012 तक की) का ऑप्शन उपलब्ध है।
4. SI- First/ Further Contract – कार्मिक इस Tab से प्रथम/अधिक घोषणा पत्र ऑनलाइन कर सकता है।
5. SI-Loan – कार्मिक इस Tab से Si लोन के लिए एप्लाई कर सकता है Si सरेंडर वैल्यू एवं लोन हेतु Eligible (पात्र/प्राप्य) राशि भी चैक कर सकते हैं। यहाँ पर Si Upload/Download ePassbook ( वर्ष 2015 तक) एवं Upload/Download Bond (Policy) का ऑप्शन उपलब्ध है।
6.Misc-Apply Claims – कार्मिक इस Tab से Si Claim/Reclaim के लिए eSign के साथ आवेदन कर सकता है, Si परिपक्वता दावा राशि को Gpf Account मे ट्रांसफर करने का विकल्प भी यहां उपलब्ध है।
7. MISC-Personal Online Payment- कार्मिक इस Tab से GPF-2004 में कंट्रीब्यूशन, GPF-SAB में कंट्रीब्यूशन, Si प्रीमियम, लोन, ब्याज राशि, GPA राशि, Si Duplicate Policy Fee आदि चालान से ई-ग्रास के माध्यम से ऑनलाइन /ऑफलाइन जमा करवा सकता है।
8. MISC-SIPF Applications- कार्मिक इस Tab से भी Si Loan व Gpf Withdrawal के लिए आवेदन कर सकता है।
9. RajMediclaim- Nps कार्मिक इस Tab के द्वारा अपने व परिवार के सदस्यों के अस्पताल मे इन्डोर इलाज पर हुए व्यय के पुनर्भरण हेतु ऑनलाइन क्लैम सबमिट कर सकता है। वर्तमान में इसके स्थान पर राजस्थान सरकार स्वास्थ्य योजना (RGHS) लाई गई है।
10. GPA-GPA Proposal- कार्मिक इस Tab से समूह व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा योजना प्रस्ताव पत्र ऑनलाइन भर सकता है।
Report Tab में निम्न ऑप्शन है-
1. GPF-Individual Ledger- Gpf कार्मिक इस Tab में अपनी Gpf ( 2012-13 से) कटौतियों, सालाना प्राप्त ब्याज, निकासी राशि आदि को वित्तीय वर्ष एवं माहवार देख सकता है और प्रिंट ले सकता है।
NPS-IndividualLedger- Nps कार्मिक इस Tab में अपनी Nps ( 2012-13 से) कटौतियों को वित्तीय वर्ष एवं माहवार देख सकता है और प्रिंट भी ले सकता है।
2. GPF-Old Ledger- Gpf कार्मिक वित्तीय वर्ष 2012-13 से पूर्व की Gpf कटौतियों, सालाना प्राप्त ब्याज, निकासी राशि आदि को वित्तीय वर्ष एवं माहवार देख सकता है और उनका प्रिंट ले सकता है।
3. SI-Individual Ledger- कार्मिक इस Tab से अपनी राज्य बीमा कटौतियों को वित्तीय वर्ष एवं माह बार देख सकता है और उनका प्रिंट ले सकता है।
नोट- उक्त प्रविष्टियों में कार्मिक की बेसिक डिटेल्स, कॉन्टेक्ट डिटेल्स, सर्विस डिटेल्स, स्कीम डिटेल्स, फैमिली एवं नॉमिनी डिटेल्स में संशोधन Ddo लॉगिन से व अन्य संशोधन हो तो Ddo के पत्र एवं सम्बन्धित दस्तावेज के साथ संबंधित Sipf कार्यालय में संपर्क करें। कार्मिक को Si Claim,Si Loan के लिए Si ePassbook (वर्ष 2015 तक की), Policy Bond एवं Gpf Claim, स्थायी/अस्थायी विड्रॉल के लिए ePassbook (वर्ष 2012 तक की) अपलोड/चढ़ी नहीं हुई है तो क्लेम के लिए आवेदन करने से पूर्व पीडीएफ फॉर्मेट में अपलोड करनी होगी। Nps कार्मिकों को आंशिक Withdrawal और अधिवार्षिकी क्लैम के लिए 👉 cra-nsdl.com से आवेदन करना होता है।