TEACHER AWARD APPLICATION
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
शिक्षक सम्मान 2022
RAJASTHAN SHIKSHAK SAMMAN 2022
राजस्थान शिक्षक सम्मान 2022
निदेशक, माध्यमिक शिक्षा राजस्थान, बीकानेर
आदेश डाउनलोड→ Click Here
निदेशक, माध्यमिक शिक्षा राजस्थान, बीकानेर द्वारा जारी परिपत्र के अनुसार वर्ष 2021 के लिए ब्लॉक/जिला/राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान 2021 प्रतिवर्ष की भांति शाला दर्पण से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
शिक्षक सम्मान 2022 के प्रकार-
ब्लॉक स्तरीय
ब्लॉक स्तरीय सम्मान राज्य के प्रत्येक ब्लॉक से 1 शिक्षक हर वर्ग कक्षा 1 से 5 , कक्षा 6 से 8 व कक्षा 9 से 12 में सम्मानित किया जाएगा।
अतः राज्य में हर वर्ग से 301 शिक्षक सम्मानित होंगे।
जिला स्तरीय
जिला स्तरीय सम्मान राज्य के प्रत्येक जिले से 1 शिक्षक हर वर्ग कक्षा 1 से 5 , कक्षा 6 से 8 व कक्षा 9 से 12 में सम्मानित किया जाएगा।
अतः राज्य में हर वर्ग से 33 शिक्षक सम्मानित होंगे।
राज्य स्तरीय
राज्य स्तरीय सम्मान राज्य के प्रत्येक जिले से 1 शिक्षक हर वर्ग कक्षा 1 से 5 , कक्षा 6 से 8 व कक्षा 9 से 12 में सम्मानित किया जाएगा।
अतः राज्य में हर वर्ग से 33 शिक्षक सम्मानित होंगे।
अनुभव –
न्यूनतम 3 वर्ष का शिक्षण अनुभव
पुरस्कार –
ब्लॉक स्तर-5100
जिला स्तर-11000
राज्य स्तर-21000
आयोजन तिथि – 05 सितम्बर
अंतिम तिथि – 16 अगस्त 2021
शिक्षक सम्मान 2022
RAJASTHAN SHIKSHAK SAMMAN 2022
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
1. लॉगिन स्टाफ विंडो → CLICK HERE
2. Staff Window Login करने के बाद Left Side में Apply बटन पर क्लिक करें।
3. Apply पर क्लिक करने पर नीचे की ओर Apply For Teacher Award 2021 पर जैसे ही क्लिक करेंगे उसके नीचे एक और बटन दिखाई देगा TEACHER AWARD APPLICATION इस पर क्लिक करे, इसके बाद एक विंडो खुलेगी जिसमे नीचे की ओर Apply बटन पर क्लिक करें।
4. Apply पर क्लिक करने पर OK पर क्लिक करें।
5. इस Application Form पर हमें जिस वर्ग में शिक्षक सम्मान 2021 का आवेदन करना है उस वर्ग को सिलैक्ट करना हैं।
6. राजकीय सेवा का विवरण के अंदर नियुक्ति से अब तक के समस्त स्कूल दिखाई देंगे सभी स्कूल के सामने कक्षाओं का विवरण व कार्य सावधानी पूर्वक भरें व एक-एक को सेव करें।
7. शैक्षिक योग्यता का रेकॉर्ड – इसके अंतर्गत शिक्षक से संबन्धित सभी शैक्षणिक व प्रशैक्षणिक बोर्ड/विश्वविध्यालय का नाम / वर्ग/ व विशेष योग्यता आदि दर्ज करें।
8. परीक्षा परिणाम – इसके अंतर्गत शिक्षक द्वारा अध्यापन कारवाई गयी कक्षाएं, विध्यार्थियों की संख्या व परिणाम दर्ज करें।
नोट-सभी वर्ष का अलग -अलग भरें।
अंत में सम्पूर्ण आवेदन फॉर्म से संतुष्ट होकर सबमिट कर दें।
RAJASTHAN SHIKSHAK SAMMAN 2022विडियो शिक्षक सम्मान 2022
|