हितकारी निधि योजना | Hitkari Nidhi Yojana

Please Share

Hitkari Nidhi Yojana

                              राज्य सरकार के आदेश क्रमांक-प.21(7) शिक्षा-2/हितकारी निधि /2017 दिनांक: 15.06.2018 एवं श्रीमान निदेशक महोदय के द्वारा अनुमोदन उपरान्त हितकारी निधि का वार्षिक अंशदान का शिक्षा विभाग के समस्त राजपत्रित व अराजपत्रित संवर्ग के कर्मचारियों के वेतन से हर वर्ष माह दिसंबर देय माह जनवरी में निर्धारित दर से कटौती कर भिजवाया जाना हैं।

निदेशक महोदय बीकानेर का आदेश सत्र 2020-21 – CLICK HERE

राज्य सरकार द्वारा अनुमोदित वार्षिक अंशदान की दरें-

समस्त राजपत्रित अधिकारी 500 रुपये वार्षिक
समस्त अराजपत्रित कार्मिक 250 रुपये वार्षिक

हितकारी निधि योजना आवेदन फॉर्म (HITKARI NIDHI YOJANA APPLICATION FORM)


Download Hitkari Nidhi Form-

1 हितकारी निधि : –  हितकारी निधि कल्याणकारी योजनाओ का संक्षिप्त विवरण            
2 हितकारी निधि : – राष्ट्रिय शिक्षक कल्याण प्रतिष्ठान 
3 हितकारी निधि : –   राष्ट्रिय स्तर पर पुरुस्कृत होने पर भारत भ्रमण सुविधा फॉर्म      
4 हितकारी निधि : – कर्मचारी के सेवा में रहते निधन होजाने के कारण वित्तीय सहायता फॉर्म
5 हितकारी निधि : –सेकंडरी/विशिष्ठ उपाध्ययाय परीक्षा में 70 % से अधिक अंक प्राप्त करने वाले कर्मचारियों के बच्चो के लिए एक मुश्त छात्रवृति योजना का प्रार्थना पत्र
6 हितकारी निधि : – व्यावसायिक शिक्षा में अध्ययनरत होने पर सहायता फॉर्म 
7 हितकारी निधि : –वीमारी पर वित्तीय सहायता प्राप्त करने हेतु प्रार्थना पत्र 
8 हितकारी निधि : –बालिका शिक्षा ऋण हेतु फॉर्म 
9 हितकारी निधि :-शिक्षा विभाग के समस्त कर्मचारियों के पुत्री विवाह पर उपहार योजना का पार्थना पत्र 
10 हितकारी निधि :-राष्ट्रीय शिक्षक कल्याण प्रतिष्ठान से निधन पर वित्तीय सहायता के लिए आवेदन पत्र 

 


 

Related Post

पेमेनेजर पर हितकारी निधि (Hitkari Nidhi) की कटौती को कैसे जोड़ें?

 


हितकारी निधि योजना प्रश्न

प्रश्न-1:- दिसम्बर 2021 के महीने में वेतन बिल से हितकारी निधि राशि किस दर से कटौती की जानी है?

उत्तर- हितकारी निधि कटौती राशि राजपत्रित कार्मिको के लिए 500 रुपये और अराजपत्रित कार्मिको के लिए 250 रुपये वार्षिक निर्धारित है, जो वेतन बिल माह दिसम्बर (देय जनवरी) से करनी अनिवार्य है। यह कटौती प्रोबेशनर कार्मिक के वेतन से भी निर्धारित दरों के अनुसार अनिवार्यतः करनी है ।

*यह कटौती केवल शिक्षा विभाग के कर्मचारियों के लिए ही अनिवार्य है ।*

प्रश्न-2 :- पेमेनेजर/प्रिपेमेनेजर पर हितकारी निधि की कटौती ऐड करने की क्या प्रक्रिया है?

उत्तर – (i) इसके लिए सबसे पहले पेमेनेजर/प्रिपेमेनेजर लॉगिन कर MASTER > EMPLOYEE DETAILS > CORP DETAILS पर क्लिक करें। अब PAY NAME में HITKARI NIDHI लिखें एवं Corp A/C Number में 51020721611 लिखें और सबमिट कर दे। इस प्रकार कार्मिक के मास्टर में हितकारी कटौती Add हो जाएगी।

(ii) मास्टर में कार्मिक की हितकारी निधि अपडेट करने के बाद Bill processing > Salary preparation > Add Group Deduction या Employee Pay Detail > Add Deduction > HITKARI NIDHI में जाकर हितकारी निधि निर्धारित दर के अनुसार काटनी है।

प्रश्न -3 :- हितकारी निधि के शिड्यूल पर डिजिटल साइन नही हो रहें है? अब क्या करें।

उत्तर – माह दिसम्बर 2021 के वेतन प्रोसेस के बाद कोऑपरेटिव शिड्यूल में जाकर हितकारी निधि शिड्यूल का प्रिंट निकाल कर उस पर मैन्युअली हस्ताक्षर मय सील कर इसे other documents में अपलोड करना है।

प्रश्न -4 :- हितकारी निधि के शेड्यूल एवम ECS SLIP किस पते पर और कब भेजने है?

उत्तर – माह दिसम्बर के वेतन विपत्र पारित होने एवं TV नम्बर जारी होने के पश्चात हितकारी कटौती शिड्यूल एवं ECS कॉपी डीडीओ हस्ताक्षर मय कार्यालय मोहर निम्नलिखित पते पर भेजें –

अध्यक्ष हितकारी निधि
माध्यमिक शिक्षा विभाग राजस्थान, बीकानेर
पिन कोड नम्बर – 334001

नोट :-

(1) हितकारी निधि की कटौती समस्त कार्मिको के 15 तारीख से पूर्व अनिवार्य रूप से ऐड कर देवे क्योकि 16 तारीख से माह दिसम्बर 21 के वेतन बिल ओटो प्रोसेस हो जायेगे।

(2) हितकारी निधि की वार्षिक कटौती होती है। अतः दिसम्बर माह के वेतन बिल पारित होने के पश्चात इसे कार्मिक pay details/ bulk deduction से पुनः अवश्य डिलीट कर देवें।


 


Please Share