पेमेनेजर पर हितकारी निधि (Hitkari Nidhi) की कटौती को कैसे जोड़ें?

Please Share

हितकारी निधि योजना (HITKARI NIDHI)

पेमेनेजर (Paymanager) पर हितकारी निधि की कटौती को कैसे जोड़ें?

Content:

  • Login DDO Paymanager.
  • Deduction Master.
  • Select Cooperative Account.
  • Add Hitkari Nidhi Account Details.
  • Add Hitkari Nidhi Corp Detail In Employee Data.
  • Deduction in Bulk All Group Employee Hitkari Nidhi .
  • Check Hitkari Nidhi Every Employee Deduction in Employee Pay details.

 

Login Paymanager: 

सर्वप्रथम डीडीओ के पेमेनेजर (Paymanager) पोर्टल डीडीओ के आईडी व पासवर्ड की सहायता से  निम्न प्रकार से लॉगिन करेंगे।

Hitkari Nidhi YojanaPaymanager Login

Deduction Master:

पेमेनेजर (Paymanager) लॉगिन करने के बाद Master टैब में Deduction Master पर माउस को ले जाएंगे जहां पर हमें दाहिनी ओर तीन और टैब दिखाई देंगे जिसमें हमें Cooperative Ac Detail पर क्लिक करना हैं।

Hitkari Nidhi Yojana
Deduction Master

Select Cooperative Account:

Cooperative Ac Detail पर क्लिक करने के पश्चात निम्न प्रकार से विंडो खुलेगा, जिसमें से आप को Cooperative को सेलेक्ट करना हैं।

Hitkari Nidhi Yojana

Hitkari Nidhi Account Details

Add Hitkari Nidhi Account Details:

Cooperative को सेलेक्ट करने के बाद आप को निम्न विंडो में दिखाये अनुसार हितकारी निधि के खाता का नाम लिखें (जो भी आप रखना चाहें) , नाम लिखने के बाद हितकारी निधि बीकानेर के बैंक के IFSC CODE (SBIN0031347) दर्ज कर Search बटन पर क्लिक करें।

सर्च बटन पर क्लिक करने के बाद नीचे की ओर हितकारी निधि के बैंक खाते की डीटेल आ जाएगी, जिसका मिलान करने के बाद Bank Account No. वाले कॉलम में हितकारी निधि (Hitkari Nidhi) का खाता संख्या (51020721611) दर्ज करनी हैं।

Submit बटन पर क्लिक करने के बाद हितकारी निधि के खाते खाते का विवरण पेमेनेजर पर फीड हो जाएगा।

Hitkari Nidhi Yojana
Hitkari Nidhi Account Details

Add Hitkari Nidhi Corp Detail In Employee Data:

पेमेनेजर पर Employee detail में जाने के बाद निम्न प्रकार से Employee को सलेक्ट करके उसके Corp Detail में हितकारी निधि के खाते को जोड़ेंगे, इसके अभाव में कार्मिक के खाते से हितकारी निधि की राशि को Deduction नहीं किया जा सकता हैं।

Hitkari Nidhi Yojana

Employee Corp Details

Corp Details पर क्लिक करने पर नीचे दिये अनुसार विंडो खुलेगी जहां पर Pay Name में हितकारी निधि के खाते का नाम सलेक्ट करेंगे, इसके बाद Corp. Ac  No. में पुनः हितकारी निधि के खाता संख्या (51020721611) को दर्ज करके Submit करेंगे।

Hitkari Nidhi Yojana
Hitkari Nidhi Account Details

Deduction in Bulk All Group Employee Hitkari Nidhi:

Corp Details में सभी कार्मिकों के Hitkari Nidhi Account Number की प्रविष्टि करने के बाद निम्न विंडो में दिखाये अनुसार Bill Processing में Salary Praparation मे Bulk deduction पर Click करेंगे।

Hitkari Nidhi Yojana
Hitkari Nidhi Bulk Deduction

Bulk deduction पर क्लिक करने के बाद निम्न विंडो खुलेगी जिसमें Bill Name (Group), Deduction (Hitkari Nidhi), Amount सलेक्ट करने के बाद Amount में राशि (राजपत्रित-500, अराजपत्रित250) दर्ज करके Employee List से जिन कर्मचारियों की हितकारी निधि काटनी हैं उन्हे सलेक्ट करके सबमिट पर क्लिक करना हैं।

Submit करने के बाद सलेक्ट किए हुये सभी कर्मचारियों के हितकारी निधि की राशि ऐड हो जाएगी

Hitkari Nidhi Yojana
Employee Hitkari Deduction Add in Bulk

Check Hitkari Nidhi Every Employee Deduction in Employee Pay details:

कार्मिकों के हितकारी निधि की राशि को चेक करने के लिए निम्न विंडो में दिखाये अनुसार Bill Processing में Salary Preparation में Employee Pay Detail में प्रत्येक कर्मचारी के नाम को सलेक्ट करते हुये चेक कर लें।

Hitkari Nidhi Yojana
Check Hitkari Nidhi Every Employee Deduction in Employee Pay details

 

नोट :- पेमेनेजर (Paymanager) पर वेतन बिल बनाने की  सम्पूर्ण प्रक्रिया पूर्ववत ही रहेगी।


हितकारी निधि योजना प्रश्न

प्रश्न-1:- दिसम्बर 2021 के महीने में वेतन बिल से हितकारी निधि राशि किस दर से कटौती की जानी है?

उत्तर- हितकारी निधि कटौती राशि राजपत्रित कार्मिको के लिए 500 रुपये और अराजपत्रित कार्मिको के लिए 250 रुपये वार्षिक निर्धारित है, जो वेतन बिल माह दिसम्बर (देय जनवरी) से करनी अनिवार्य है। यह कटौती प्रोबेशनर कार्मिक के वेतन से भी निर्धारित दरों के अनुसार अनिवार्यतः करनी है ।

*यह कटौती केवल शिक्षा विभाग के कर्मचारियों के लिए ही अनिवार्य है ।*

प्रश्न-2 :- पेमेनेजर/प्रिपेमेनेजर पर हितकारी निधि की कटौती ऐड करने की क्या प्रक्रिया है?

उत्तर – (i) इसके लिए सबसे पहले पेमेनेजर/प्रिपेमेनेजर लॉगिन कर MASTER > EMPLOYEE DETAILS > CORP DETAILS पर क्लिक करें। अब PAY NAME में HITKARI NIDHI लिखें एवं Corp A/C Number में 51020721611 लिखें और सबमिट कर दे। इस प्रकार कार्मिक के मास्टर में हितकारी कटौती Add हो जाएगी।

(ii) मास्टर में कार्मिक की हितकारी निधि अपडेट करने के बाद Bill processing > Salary preparation > Add Group Deduction या Employee Pay Detail > Add Deduction > HITKARI NIDHI में जाकर हितकारी निधि निर्धारित दर के अनुसार काटनी है।

प्रश्न -3 :- हितकारी निधि के शिड्यूल पर डिजिटल साइन नही हो रहें है? अब क्या करें।

उत्तर – माह दिसम्बर 2021 के वेतन प्रोसेस के बाद कोऑपरेटिव शिड्यूल में जाकर हितकारी निधि शिड्यूल का प्रिंट निकाल कर उस पर मैन्युअली हस्ताक्षर मय सील कर इसे other documents में अपलोड करना है।

प्रश्न -4 :- हितकारी निधि के शेड्यूल एवम ECS SLIP किस पते पर और कब भेजने है?

उत्तर – माह दिसम्बर के वेतन विपत्र पारित होने एवं TV नम्बर जारी होने के पश्चात हितकारी कटौती शिड्यूल एवं ECS कॉपी डीडीओ हस्ताक्षर मय कार्यालय मोहर निम्नलिखित पते पर भेजें –

अध्यक्ष हितकारी निधि
माध्यमिक शिक्षा विभाग राजस्थान, बीकानेर
पिन कोड नम्बर – 334001

नोट :-

(1) हितकारी निधि की कटौती समस्त कार्मिको के 15 तारीख से पूर्व अनिवार्य रूप से ऐड कर देवे क्योकि 16 तारीख से माह दिसम्बर 21 के वेतन बिल ओटो प्रोसेस हो जायेगे।

(2) हितकारी निधि की वार्षिक कटौती होती है। अतः दिसम्बर माह के वेतन बिल पारित होने के पश्चात इसे कार्मिक pay details/ bulk deduction से पुनः अवश्य डिलीट कर देवें।


 


Please Share