CCL-Child Care Leave (चाइल्ड केयर लीव)

Please Share

चाइल्ड केयर लीव लेने के नियम व दिशा-निर्देश:→

    • यह अवकाश केवल महिला कार्मिक के लिए ही स्वीकृत होता हैं।
    • यह अवकाश अधिकतम 02 वर्ष अतः 730 दिन के लिए ही स्वीकृत हो सकेगा।
    • कार्मिक के सामान्य बच्चे की उम्र 18 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
    • अपंगता का प्रमाण पत्र होना आवश्यक हैं।
    • यह अवकाश उपार्जित अवकाश (P.L.) की तरह ही माना जाएगा एवं स्वीकृत किया जाएगा।
    • इस अवकाश का इंद्राज़ समय पर ही कार्मिक की सेवा पुस्तिका में होना आवश्यक है।
    • 120 दिन की अवधि तक आहरण एवं वितरण अधिकारी द्वारा स्वीकृत किया जाएगा और 120 दिन से अधिक अवधि का अवकाश विभागाध्यक्ष द्वारा स्वीकृत किया जाएगा।

  • यह अवकाश 01 कलेंडर वर्ष में तीन बार से अधिक नहीं लिया जा सकता।
  • उच्च स्तर पर स्वीकृति योग्य प्रकरणों का भली-भांति अध्ययन कर आवश्यक दस्तावेज़ सहित, स्वीकृति हेतु जिला शिक्षा अधिकारी को प्रेषित करें।
  • चाइल्ड केयर लीव CCL अवधि के दौरान वेतन नियमानुसार देय होगा, जो अवकाश के दिन की दरों के अनुसार ही होगा।
  • Child Care Leave चाइल्ड केयर लीव के दौरान अन्य अवकाश स्वीकृत नहीं किया जाएगा।
  • Child Care Leave  चाइल्ड केयर लीव का खाता अलग से संलग्न प्रपत्र में संधारित किया जाना हैं एवं सेवा पुस्तिका में चस्पा करना हैं।
  • अवकाश स्वीकृतकर्ता अधिकारी राज्य सरकार के कार्यों को सुचारुरूप से संचालित करने, प्रशासनिक व्यवस्था हेतु, राज्य सरकार के लक्ष्यों की पूर्ति हेतु चाइल्ड केयर लीव स्वीकृत करने से मना कर सकेगा।
  • सामान्यतः परिवीक्षाकाल (Probation Period) में चाइल्ड केयर लीव स्वीकृत नहीं किया जावेगा, परंतु विशेष परिस्थितियों में स्वीकृत किया जाता है तो परिविक्षाकाल (Probation Period) उतने ही दिन आगे बड़ जायेगा , जितने दिन चाइल्ड केयर लीव स्वीकृत होगा।
  • दिव्यांग संतान के प्रकरण में संबन्धित महिला कार्मिक से निर्भरता (Dependancy) प्रमाण पत्र अवकाश स्वीकृत से पूर्व जाना आवश्यक हैं।
  • अवकाश स्वीकृति से पूर्व व उच्चाधिकारियों को भेजने से पूर्व पूर्ण जांच कर लेवें, की 18 वर्ष तक के दो बच्चों तक की देखरेख के लिए ही आवेदन किया हैं एवं पूर्व में चाइल्ड केयर लीव  का उपयोग की जांच भी कर लेवें।
  • बच्चे के जन्म प्रमाण पत्र की प्रति प्राप्त करें।

अब परूषों को भी मिलेगा सीसीएल अवकाश

CCL- एकल पुरुष – विभागीय आदेश → Download

CCL Application Form Click Here
CCL Leave Sanction Authority  Click Here
CCL Leave Account Performa Pdf Click Here
CCL Leave Account Performa Excel Click Here
CCL Direction Hindi Click Here
CCL Direction English Click Here
अवकाश सम्बन्धी प्रपत्र Click Here

अवकाश नियम राजस्थान

Related Post: child care leave,child care leave rules,child care leave application,child care leave form,child care leave rules 2018,child care leave rules pdf,child care leave format,child care leave application for high school teachers,ccl,shaladarpan, shaladarpan login, shaladarpan school login, shaladarpan staff login, shaladarpan integrated, shaladarpan internship, shaladarpan portal. rajrmsa shaladarpan, shaladarpan portal login, shaladarpan internship 2020, shaladarpan school log in, shaladarpan login rajasthan, www shaladarpan com, shaladarpan peeo login, shaladarpan office login, shaladarpan school, shaladarpan school search.

https://t.me/shiksharajasthan


          (आयकर गणना प्रपत्र 2021-22)               

INCOMETAX CALCULATION 2021-22

CREATED BY: PARMANAND MEGHWAL

DOWNLOAD CLICK HERE


Please Share