शालादर्पण के माध्यम से स्थाईकरण आवेदन की प्रक्रिया
SHALA DARPAN CONFIRMATION FORM:→
विभागीय आदेश – ACP & स्थाईकरण ऑनलाइन आवेदन शालादर्पण
शालादर्पण (shaladarpan) के माध्यम से स्थायीकरण का फॉर्म भरना:-
माध्यमिक शिक्षा विभाग राजस्थान के राजकीय विद्यालयों में कार्यरत समस्त कार्मिक/अधिकारियों के स्थायीकरण आवेदन हेतु शाला दर्पण पोर्टल पर मॉड्यूल प्रारम्भ किया गया हैं। भविष्य में समस्त कार्मिक/अधिकारियों के स्थायीकरण आवेदन शाला दर्पण के माध्यम से ऑनलाइन किए जाएंगे एवं स्वीकृति आदेश भी इसी पोर्टल के माध्यम से जारी किए जाएंगे। स्थायीकरण मॉड्यूल के माध्यम से कार्मिक/अधिकारी शाला दर्पण पोर्टल पर प्रक्रिया की जानकारी निम्नानुसार हैं। जिसकी सहायता से आसानी से कार्य सम्पादन हो सकेगा।
- आवेदनकर्ता कार्मिक/अधिकारी द्वारा की जाने वाली कार्यवाही-
- सर्वप्रथम शाला दर्पण पोर्टल पर स्टाफ विंडो के अंतर्गत आवेदनकर्ता अपनी स्टाफ विंडो लॉगिन कर स्टाफ कोर्नर टेब में APPLICATION FOR DEPARTMENTAL SERVICES पर क्लिक करेंगे जिसके बाद निम्न प्रकार की विंडो खुलेगी।
STAFF CORNER LOGIN (shaladarpan staff login) → CLICK HERE
2. APPLICATION FOR DEPARTMENTAL SERVICES में FORM पर क्लिक करने पर निम्न प्रकार से विंडो खुलेगी।
3. उक्त प्रदर्शित विंडो में CONFIRMATION FORM पर क्लिक करने पर निम्न फॉर्म प्रदर्शित होगा।
CONFIRMATION FORM उक्त फॉर्म में प्रदर्शित बिन्दुओ की जानकारी प्रपत्र -10 से स्वतः ही उपलब्ध होगी, जिसकी जांच कर लें त्रुटि होने पर प्रपत्र 10 में सही करें। कुछ बिन्दुओं की जानकारी आप स्वयं को भरनी है जैसे:- नियोक्ता अधिकारी व जिले/मण्डल का का चयन, भर्ती परीक्षा परिणाम रिवाइज हाँ/ना, परीक्षा परिणाम (प्रोबेशनरी अवधि), उपभोग किए गए अवकाशों का विवरण आदि।
4. फॉर्म की सभी जानकारी भरने व जांच करने के बाद फॉर्म को सेव करें और सबमिट करें। फॉर्म सबमिट करने पर शाला दर्पण पर दर्ज मोबाइल नंबर पर प्राप्त OTP डालकर सबमिट करने पर ऑनलाइन फॉर्म संस्था प्रधान/कार्यालयध्यक्ष को आगामी कार्यवाही हेतु प्रेषित हो जाएगा।
shaladarpan portal login
- संस्था प्रधान/कार्यालयध्यक्ष द्वारा अपेक्षित कार्यवाही:-
- संस्था प्रधान/कार्यालयध्यक्ष के शाला दर्पण पोर्टल पर स्टाफ टेब में FORM APPROVAL का चयन करने पर निम्नानुसार विंडो प्रदर्शित होगी।
2. उपरोक्त विंडो में प्रदर्शित विकल्प के अनुसार फॉर्म में CONFIRMATION का चयन व स्टेटस में PENDING का चयन करने पर आवेदनकर्ताओं के स्थायीकरण फॉर्म की सूची दिखाई देगी।
Application Id पर माऊस द्वारा क्लिक करने पर आवेदनकर्ता का फॉर्म प्रदर्शित होगा, जिसका मिलान संस्था प्रधान/कार्यालयध्यक्ष के द्वारा कार्मिक का उपलब्ध सेवा रेकॉर्ड के आधार पर किया जाएगा। आवेदन फॉर्म सही पाये जाने पर संस्था प्रधान/कार्यालयध्यक्ष के द्वारा अग्रिम कार्यवाही हेतु APPROVE किया जाएगा।
3. यदि कार्मिक/अधिकारी द्वारा भरे गए फॉर्म में कोई सूचना गलत या कमी पायी जाती है तो Remark में कारण लिखते हुये Reject का चयन कर सेव करें, जिससे आवेदनकर्ता द्वारा पुनः संशोधन किया जा सकें।
नोट: यदि किसी आवेदनकर्ता का फॉर्म Reject किया जाता हैं तो आवेदन फॉर्म में संशोधन के बाद पुनः उपरोक्त प्रक्रिया की जाएगी।
- सीबीईओ कार्यालय द्वारा अपेक्षित कार्यवाही:-
1. कार्यालयध्यक्ष के शालादर्पण पोर्टल पर प्रबंधन टेब में का चयन करने पर निम्नानुसार विंडो प्रदर्शित होगी।
2. उपरोक्त विंडो में प्रदर्शित कीकल्प के अनुसार फॉर्म में CONFIRMATION का चयन व स्टेटस में PENDING का चयन करने पर आवेदनकर्ताओं के स्थायीकरण के फॉर्म की सूची दिखाई देगी। Application Id पर क्लिक करने पर आवेदनकर्ता का फॉर्म प्रदर्शित होगा, जिसकी जांच उपरांत उच्च स्तर को अग्रेषित करने के लिए अनुमोदन (Approve) करके सेव करेंगे, Approve करने से पूर्व कोई भी दस्तावेज़ उपलोड किया जा सकता हैं।
3. संस्था प्रधान/कार्यालयध्यक्ष द्वारा अनुमोदित फॉर्म में कोई सूचना गलत या कमी पायी जाती है तो Remark में कारण लिखते हुये Reject का चयन कर सेव करें, जिससे संस्था प्रधान/कार्यालयध्यक्ष द्वारा पुनः संशोधन किया जा सकें।
नोट: यदि किसी संस्था प्रधान/कार्यालयध्यक्ष का फॉर्म Reject किया जाता हैं तो आवेदन फॉर्म में संशोधन के बाद पुनः उपरोक्त प्रक्रिया की जाएगी।
Fixation User Manual → Download PDF
कनिष्ठ सहायक स्थायीकरण आवेदन प्रक्रिया
Related Post: shaladarpan, shaladarpan login, shaladarpan school login, shaladarpan staff login, shaladarpan integrated, shaladarpan internship, shaladarpan portal. rajrmsa shaladarpan, shaladarpan portal login, shaladarpan internship 2020, shaladarpan school log in, shaladarpan login rajasthan, www shaladarpan com, shaladarpan peeo login, shaladarpan office login, shaladarpan school, shaladarpan school search.