ब्लॉक/जिला/राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह 2020
- राजस्थान राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह 2020 के आयोजन के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
शिक्षा विभाग की ओर से शिक्षक दिवस 5 सितंबर को मनाए जाने वाले शिक्षक सम्मान समारोह के लिए आवेदन की प्रक्रिया मंगलवार से शुरू होगी। शिक्षकों को ऑनलाइन आवेदन के लिए महज चार दिन का समय मिलेगा। वे 15 अगस्त को मध्यरात्रि तक आवेदन कर सकते हैं।
इस बार कक्षावार 1 से 5 तक, 6 से 8 तक और 9 से 12 तक इन तीन केटेगरियों में आवेदन का मौका मिल सकेगा। निजी स्कूलों के संगठन स्कूल शिक्षा परिवार के अध्यक्ष अनिल शर्मा का कहना है कि शिक्षक सम्मान में निजी स्कूलों के शिक्षकों की भागीदारी नहीं के बराबर होती है। हम शिक्षकों को जागरूक करेंगे कि इसमें अधिक से अधिक आवेदन करें।
shaladarpan staff login
आवेदन ऑनलाइन करने की प्रक्रिया:-
माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के सहायक निदेशक के अनुसार शाला दर्पण पोर्टल पर शिक्षकों को आवेदन करना होगा। इसमें मौजूद स्टाफ विंडो पर शिक्षक सम्मान का लिंक दिया होगा। इस लिंक पर क्लिक करने पर दो प्रकार को आप्शन आएंगे। एक ऑप्शन में वे शिक्षक आवेदन कर सकेंगे, जो पहले से ही शाला दर्पण पर हैं। दूसरा आप्शन उन शिक्षकों के लिए होगा, जो शाला दर्पण पोर्टल पर नहीं है। जैसे निजी स्कूलों के शिक्षक।
इन शिक्षकों को पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके बाद उनको मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा। इस ओटीपी के भरने से शिक्षक सम्मान का एक फॉर्म खुलेगा। इसमें डिटेल भरकर सेव करनी होगी। इसका प्रिंट लेना होगा और दस्तावेज लगाकर तय तिथि तक इसको सीबीईओ कार्यालय में जमा कराना होगा।
यह है आवेदन की डेटलाइन -शिक्षक सम्मान के लिए 10 से 15 अगस्त मध्यरात्रि तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। इसके बाद 16 अगस्त को सुबह 10 बजे तक आवेदन की हार्ड कॉपी मय दस्तावेजों के साथ सीबीईओ कार्यालयों में जमा कराई जा सकती है।
Shaladarpan Staff Window Login:→ Click Here
RAJASTHAN SHIKSHAK SAMMAN SAMAROH 2020:
शिक्षा निदेशक माध्यमिक शिक्षा विभाग राजस्थान बीकानेर शिक्षक सम्मान समारोह 2020 → आदेश
शिक्षक सम्मान समारोह 2019 की झलकियाँ-
- राजस्थान में सम्मानित शिक्षकों को मिलेगी आवास और यात्रा सुविधा:-
राजस्थान सरकार ने शिक्षक दिवस पर गुरुवार को शिक्षकों को बड़ा तोहफा दिया है। शिक्षक दिवस पर जयपुर के बिड़ला सभागार में सम्पन्न राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सम्मानित होने वाले शिक्षकों को अपने गृह नगर में आवासीय भूखंड और रोडवेज बसों में नि:शुल्क यात्रा की सुविधा देने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि शिक्षा व स्वास्थ्य दो ऐसे पवित्र माध्यम हैं, जिनसे सेवाभावना जुड़ी हुई है। उन्होंने कहा कि निजी स्कूल शिक्षा को कमाई का साधन नहीं बनाएं। शिक्षा के मंदिर न लाभ न हानि के सिद्धांत पर संचालित होने चाहिए।
उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्य की बात है तो अंग्रेजी के नाम पर चल रहे निजी स्कूलों की फीस इतनी अधिक है कि गरीब परिवार के बच्चे तो उनमें पढ़ने की सोच भी नहीं सकते हैं। उन्होंने निजी स्कूलों से गरीब परिवारों के बच्चों को पढ़ाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि सरकार सरकारी स्कूलों का स्तर सुधारने में जुटी है। पहले चरण में तय किया गया है कि प्रत्येक जिले में एक-एक अंग्रेजी माध्यम का स्कूल खोला जाएगा। यह प्रयोग सफल रहने पर इन स्कूलों की संख्या बढ़ाई जाएगी। उन्होंने कहा कि यूपीए सरकार में आरटीआइ, शिक्षा का अधिकार, मनरेगा तथा खाद्य सुरक्षा जैसे बड़े निर्णय लिए गए। लेकिन अब इन सभी कानूनों को कमजोर करने का काम किया जा रहा है।
गहलोत ने कहा कि मैंने अपने पिछले कार्यकाल में सूचना के अधिकार का कानून बनाया था। इस कानून को मजबूत बनाए रखना सरकार की जिम्मेदारी है। समारोह में शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी और शिक्षा राज्यमंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने भी संबोधित किया। समारोह में 117 शिक्षकों को सम्मानित किया गया।
Related Post: shaladarpan, shaladarpan login, shaladarpan school login, shaladarpan staff login, shaladarpan integrated, shaladarpan internship, shaladarpan portal. rajrmsa shaladarpan, shaladarpan portal login, shaladarpan internship 2020, shaladarpan school log in, shaladarpan login rajasthan, www shaladarpan com, shaladarpan peeo login, shaladarpan office login, shaladarpan school, shaladarpan school search.