Junior Assistant Confirmation Process
कनिष्ठ सहायक स्थायीकरण आवेदन प्रक्रिया
कनिष्ठ सहायको को स्थाईकरण प्रपत्र (Fixation Format after Probation) डाउनलोड करके भर लेना चाहिए । इसके बाद आपको निम्नलिखित दस्तावेज तीन प्रतियों में तैयार करने हैं –
- स्थाईकरण प्रपत्र (Fixation Format after Probation)
- कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी नियुक्ति आदेश
- आपके विद्यालय में कार्यग्रहण करने की सूचना की प्रति
- आपके समस्त शैक्षिक एवं प्रशैक्षिक प्रमाण पत्रों / अंकतालिकाओं की प्रतियां (सेवा पुस्तिका के अनुसार)
- आकस्मिक अवकाशों को छोड़कर आपके द्वारा लिये गये समस्त अवकाशों यथा प्रसूति / पितृत्व अवकाश, असाधारण अवकाश, अवैतनिक अवकाश आदि के आदेशों की प्रतियां
परिवीक्षाकाल में आपके द्वारा लिए गए अवकाशों के संबंध में आपको निम्नलिखित बिंदु ध्यान में रखने होंगे –
प्रपत्र में आकस्मिक अवकाशों का ब्यौरा नियुक्ति तिथि के आधार पर ही भरना है। क्योंकि प्रपत्र में प्रथम एवं द्वितीय वर्ष का अलग-अलग ब्यौरा माँगा गया है। यदि आपके द्वारा आकस्मिक अवकाश एक वर्ष में 15 से अधिक एवं दो वर्ष में 30 से अधिक लिए गए हैं, तो आपको नियमानुसार अपने DDO से प्रमाणित करवाकर नियुक्ति अधिकारी (जिला शिक्षा अधिकारी) से अधिक दिनों का असाधारण अवकाश स्वीकृत करवाना होगा।
* परिवीक्षाकाल में लिए गए आकस्मिक / मातृत्व / पितृत्व अवकाश के अलावा समस्त अवकाश, असाधारण अवकाश की श्रेणी में ही गिने जाते हैं। FD Rules / RSR के अनुसार परिवीक्षाकाल में अधिकतम 30 असाधारण अवकाश तक परिवीक्षाकाल आगे नहीं बढ़ता है।
नोट : परिवीक्षाकाल में संतोषजनक सेवा का प्रमाण-पत्र स्थाईकरण प्रपत्र (Fixation Format after Probation ) में ही संलग्न है।
परिवीक्षाकाल में असाधारण अवकाश स्वीकृति हेतु कार्यालय द्वारा की जाने वाली आवश्यक कार्यवाही –
- अवकाश स्वीकृति हेतु आवेदन फॉर्म (प्रार्थना पत्र) – PL फॉर्म
- अवकाश का कारण –
- मेडिकल सिकनेस व फिटनेस
- GA 55 (अवकाश में काटे गए वेतन का)
- कार्यालय आदेश – वेतन नहीं दिये जाने का
उक्त आवेदन DDO से प्रमाणित करवाकर नियुक्ति अधिकारी (जिला शिक्षा अधिकारी) से असाधारण अवकाश स्वीकृत करवाना होगा।
|
DOWNLOAD CLICK HERE
Junior Assistant Fixation Order |
|
|
कनिष्ट सहायक वेतन निर्धारण आदेश वर्ड फ़ाइल |
WORD |
कनिष्ट सहायक वेतन निर्धारण आदेश PDF फ़ाइल |
शालादर्पण के माध्यम से स्थाईकरण आवेदन की प्रक्रिया
Junior Assistant Confirmation Process