Please Share

APAR – Annual Performance Appraisal Report

APAR 2022-23

वार्षिक कार्य मूल्यांकन प्रतिवेदन 2022-23

माध्यमिक व प्रारम्भिक शिक्षा के कार्यरत लोकसेवकों का वार्षिक कार्य मूल्यांकन प्रतिवेदन (APAR) की चैनल व्यवस्था


विद्यालय स्तर पर  APAR की चैनल व्यवस्था

क्र.स. पदनाम (लोकसेवक) – Reportee प्रतिवेदक अधिकारी – Reporting Officer समीक्षक अधिकारी – Reviewing Officer  स्वीकार कर्ता अधिकारी – Accepting Officer
1

Govt. Secondary & Senior Secondary School

Teacher Grade 3rd L-1 & L-2, PET Grade 3rd, Librarian Grade 3rd, Junior Assistant, Lab Technician Grade 3rd

संस्था प्रधान मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी – CBEO जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) माध्यमिक
2 Govt. Primary & Upper Primary School

Teacher Grade 3rd L-1 & L-2, Prabodhak

(ग्रामीण क्षेत्र)

PEEO – पदेन पंचायत प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी – CBEO जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) प्रारम्भिक
3

Govt. Upper Primary School

PET Grade 3rd

(ग्रामीण क्षेत्र)

PEEO – पदेन पंचायत प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी – CBEO जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) माध्यमिक
4

Govt. Primary & Upper Primary School

Teacher Grade 3rd L-1 & L-2, Prabodhak

(शहरी क्षेत्र)

अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रथम- ACBEO – Ist मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी – CBEO जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) प्रारम्भिक
5

Govt. Upper Primary School

PET Grade 3rd

(शहरी क्षेत्र)

अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रथम- ACBEO – Ist मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी – CBEO जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) माध्यमिक
6

Govt. Upper Primary School

SENIOR TEACHER – वरिष्ठ अध्यापक

(ग्रामीण क्षेत्र)

PEEO – पदेन पंचायत प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी – CBEO संयुक्त निदेशक संभाग

Joint Director

7

Govt. Upper Primary School

SENIOR TEACHER – वरिष्ठ अध्यापक

(शहरी क्षेत्र)

अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रथम- ACBEO – Ist मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी – CBEO संयुक्त निदेशक संभाग

Joint Director

8

Govt. Secondary & Senior Secondary School

Senior Teacher, PET Grade-2nd, Librarian Grade-2nd, Senior Assistant, Assistant Administrative Officer, Lab Assistant Grade-2nd

संस्था प्रधान मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी – CBEO संयुक्त निदेशक संभाग

Joint Director

9

Govt. Senior Secondary School

Lecturer, PET Grade-1st, Librarian Grade-1st

संस्था प्रधान मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी – CBEO निदेशक, माध्यमिक शिक्षा

Director

10

Govt. Secondary & Senior Secondary School

Principal & Headmaster

मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी – CBEO मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी निदेशक, माध्यमिक शिक्षा

Director

 

Apar/ACR form pdf for Teachers Rajasthan

1 वार्षिक कार्य मूल्याङ्कन (ACR) प्रपत्र राजपत्रित अधिकारी – PDF
2 वार्षिक कार्य मूल्याङ्कन (ACR) प्रपत्र अराजपत्रित अधिकारी – PDF

 

CLICK HEREALL OFFICER’S APAR CHANNEL

 

नोट- 1. जिन माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों में प्रधानाध्यापक प्रधानाचार्य व व्याख्याता का पद रिक्त है एसे विद्यालयों में रिपोर्टिंग अधिकारी का कार्य उस विद्यालय का आहरण व वितरण अधिकारी करेगा अर्थात जिसके पास 03 पावर हैं।

2. उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रधानाचार्य का पद रिक्त है कार्यवाहक के रूप में यदि व्याख्याता , प्रधानाचार्य का निर्वहन कर रहा है तो रिपोर्टिंग अधिकारी संबन्धित सीबीईओ होगा।

3. Do you want choose dir/addirsec as reporting/reviewing officer का चयन फील्ड को नहीं करना है फील्ड इसे by डिफ़ॉल्ट नो (No) ही रखें यह ऑप्शन केवल निदेशालय व आईएएसीई अजमेर, बीकानेर के चुनिंदा पदों के लिए ही है।

 

निदेशक, माध्यमिक शिक्षा राजस्थान बीकानेर 

DOWNLOAD ORDER

 

APAR ऑनलाइन कैसे भरें | HOW TO FILL APAR ONLINE | वार्षिक कार्य मूल्यांकन प्रतिवेदन

APAR ONLINE PROCESS BY SHALA DARPAN STAFF WINDOW

 

           लाॅगिन आईडी, पासवर्ड व केप्चा का  डालकर Login पर क्लिक करें।

Staff Window Login

 

  • APAR  –  वार्षिक कार्य मूल्यांकन प्रतिवेदन
वार्षिक कार्य मूल्यांकन प्रतिवेदन
वार्षिक कार्य मूल्यांकन प्रतिवेदन
  • व्यक्तिगत सूचना चैक करें।
  • Click To Fil/Edit New APAR बटन पर क्लिक करें।
वार्षिक कार्य मूल्यांकन प्रतिवेदन
वार्षिक कार्य मूल्यांकन प्रतिवेदन
  • लोकसेवक का प्रकार का चयन अपने संवर्ग के अनुसार करें।
वार्षिक कार्य मूल्यांकन प्रतिवेदन (2020-21)
वार्षिक कार्य मूल्यांकन प्रतिवेदन (2020-21)
  • From Date से To Date से अपने संवर्ग के निर्धारित अवधि का चयन निर्देशों के अनुरूप करें एवं  APAR Tab, Form Type, Post, Posting Place  के उसी के अनुसार चयन करें।
वार्षिक कार्य मूल्यांकन प्रतिवेदन
वार्षिक कार्य मूल्यांकन प्रतिवेदन
  • Create APAR Application बटन पर क्लिक करें एवं उसके बाद स्क्रिन पर प्रदर्शित संदेश पर OK पर क्लिक करें।
Create APAR Application
वार्षिक कार्य मूल्यांकन प्रतिवेदन
  • संवर्ग के लिए निर्धारित एपीएआर चैनल को देखने के लिए ViewAPAR Channel बटन पर क्लिक करें।
  • Choose Officers बटन पर क्लिक सबंधित अवधि के Reporting/Reviewing/Accepting Officer का चयन करें।
वार्षिक कार्य मूल्यांकन प्रतिवेदन
वार्षिक कार्य मूल्यांकन प्रतिवेदन

 

वार्षिक कार्य मूल्यांकन प्रतिवेदन
वार्षिक कार्य मूल्यांकन प्रतिवेदन
  • संबन्धित अवधि के Reporting/Reviewing/Accepting Officer की वर्तमान स्टेटस का चयन करें।
  • संबन्धित अवधि के Reporting/Reviewing/Accepting Officer  का चयन प्रदर्शित 04 विकल्प में से किसी एक चयन कर SEARCH पर क्लिक करें।
  • Please Select any one officer from the list के सम्मुख प्रदर्शित ड्राप डाउन के माध्यम चयन कर SELECT चैक बाक्स पर क्लिक करें।
  • Save Reporting Officer पर क्लिक करते हुए स्क्रिन प्रदशित संदेश के OK पर क्लिक करें।
  • इसी क्रम में Reviewing/Accepting Officer का चयन अतिरिक्ति सावधानी के साथ करें।
वार्षिक कार्य मूल्यांकन प्रतिवेदन
वार्षिक कार्य मूल्यांकन प्रतिवेदन

वार्षिक कार्य मूल्यांकन प्रतिवेदन

वार्षिक कार्य मूल्यांकन प्रतिवेदन

  • संबन्धित अवधि के Reporting/Reviewing/Accepting Officer के चयन के पश्चात FILL APPLICATION बटन पर क्लिक करें।

 

APAR ONLINE PROCESS

 

 

APAR ONLINE PROCESS

  • आवदेन के समस्त काॅलम की प्रविष्टि करने के पश्चात SUBMIT बटन पर क्लिक करे।
  • For Finish & Lock APAR click here This will lock you entire application पर क्लिक करे।

 

 

 

2APAR ONLINE PROCESS

  • Lock and Forword Applicatin पर क्लिक करे।

APAR ONLINE PROCESS

  • लोकसेवक REPORTEE अपने मोबाईल पर पर प्राप्त ओटीपी दर्ज कर अपने आवेदन को सबमिट करें।

 

  • अगर आपका प्रतिवेदन सफलतापूर्ण सेव हो गया है तो विंडों पर Already submitted लिखा प्रदर्शित होने लगेगा।


APAR 2022-23 USER MANUAL

सत्र 2022-23 हेतु एपीएआर माॅड्यूल में निम्न प्रमुख परिवर्तन किए गए-

APAR ONLINE PROCESS

APAR ONLINE PROCESS

APAR ONLINE PROCESS
APAR (Annual Performance Assessment Report) वार्षिक कार्य मूल्यांकन प्रतिवेदन शाला दर्पण स्टाफ विंडो से ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया

 

1. ➡️Rajshaladarpan.nic.in साइट ओपन कर स्कूल लॉगिन नही करके स्क्रोल करने पर नीचे अलग-अलग विंडो दिखाई देती हैं जिनमें से स्टाफ विंडो पर क्लिक कर ओपन करते हैं ।

2 ★➡ यूज़र नेम, पासवर्ड और कैप्चा कोड डालकर लॉगिन करते हैं ।

3 ★➡ थ्री लाइन पर क्लिक करने पर अलग अलग टैब दिखाई देंगे जिनमे से APAR टैब पर क्लिक करते हैं ।

4★➡ APAR टैब पर क्लिक करने पर APAR Dashboard ओपन होगा ।

5 ★➡ APAR Dashboard मे :- (i) स्टाफ बेसिक इन्फॉर्मेशन प्रदर्शित होगी जैसे :- नाम, एम्प्लोयी आईडी, मोबाइल नम्बर, लिंग, जन्म तिथि, पोस्ट, विषय, पिता का नाम तथा सेवानिवृत्ती तिथि आदि ।

(ii) Quick Shortcuts tab में निम्न टैब प्रदर्शित होंगे :-

★Click To fill /Edit new APAR

★★Pending APAR

★★★Filled APAR

★★★★View APAR Status

6★➡ Please click on above tabs to view detailed information से तात्पर्य ऊपर दिए गए टैब में प्रथम टैब Click To fill/ Edit APAR टैब पर क्लिक कर अपनी APAR निम्न प्रकार भरते हैं :-
◆ लोकसेवक का प्रकार :-
√ तृतीय एवं द्वितीय श्रेणी श्रंखला के शैक्षिक कार्मिक
√ व्याख्याता/ प्रधानाध्यापक/ प्रधानाचार्य
√ कार्यालय में कार्यरत शैक्षिक कार्मिक
संबंधित लोकसेवक का प्रकार √ करें।
◆ From date :-01/07/2022 To date 30/06/2023 भरें
नोट:- Leave :- 15 दिन से अधिक अवकाश है तो भरें ।
◆ APAR :- APAR की प्रविष्टि की जानी है
◆ Form type :- अधीनस्थ सेवा, राज्यसेवा जो भी उपयुक्त का चयन करें ।
◆ Posting place पदस्थापन स्थान का चयन करें अंत मे सेव करें।

7 ★➡️सेव करने के बाद सभी एंट्री सही होने पर
Creat APAR Application पर क्लिक करें ।

8 ★➡️Choose Officers :- वरिष्ठ अध्यापकों के लिए ऑफिसर का चयन-
1.Reporting officer-संस्था प्रधान
2.Reviewing officer- मुख्य ब्लाक शिक्षा अधिकारी
3.Accepting officer- संयुक्त निदेशक संभाग का चयन By shala darpan nic id, Employee ID, Mobile number या By Post सर्च कर सेलेक्ट करें ओर अलग अलग सेव करें ।

अधिकारियों का चयन सही होने के बाद
9★➡️Forward for officers approval पर क्लिक कर ओटीपी द्वारा अप्रूव करें ।

नोट ★➡ एक बार APAR भरने के बाद अन्य जानकारी जैसे :- Pending APAR, Filled APAR, View APAR Status आदि की स्तिथि जान सकते हैं ।

10 ★➡️ Reporting officer द्वारा करणीय कार्य :-
स्वयं की स्टाफ विंडो लॉगइन कर APAR > APAR DASHBOARD > REQUEST FOR APAR ASSESSMENT पर क्लिक कर भरी गई एपीआर की लिस्ट प्रदर्शित होगी जिसमें एक्शन बटन पर क्लिक कर कंफर्म ऑफिसर पर क्लिक करने पर एपीआर अगला भाग भरने के लिए तैयार हो जाएगी ।

★➡️ नोट :- यदि भरी गई एपीएआर में कोई त्रुटि है तो उसे आवश्यक कारण चुनकर रिजेक्ट कर सकते हैं ।

11★➡️ Employee staff Windows से स्टाफ विंडो लॉगिन कर APAR > APAR DASHBOARD > Click to fill/Edit APAR पर क्लिक कर Fill application पर क्लिक कर
★नामांकन
★परीक्षा परिणाम
★शैक्षणिक उपलब्धि
★प्रशिक्षण
★विशेष कार्य
★स्वास्थ्य परीक्षण
★स्थावर संपत्ति भरकर सबमिट करते हैं ।

12 ★➡️ Preview पर क्लिक कर भरा गया फॉर्म जांच कर
Lock and forward application पर क्लिक कर ओटीपी द्वारा भरे हुए एपीआर को फॉरवर्ड करते हैं ।

13★➡️Reporting officer द्वारा करणीय कार्य :-
स्वयं की स्टाफ विंडो लॉगइन कर APAR > APAR DASHBOARD > PENDING APAR FOR ASSESSMENT पर क्लिक कर भरी गई एपीआर का मूल्यांकन भरकर Submit preview करते हैं तथा ओटीपी द्वारा फॉरवर्ड करते हैं ।

ANNUAL PERFORMANCE APPRAISAL REPORT (APAR) FAQ

1 मैं शहरी क्षे़त्र में कार्यरत उप्रा विद्यालय में संस्थाप्रधान हूॅ निर्धारित चैनल के अनुसार मेरा रिर्पोटिग ACBEO प्रथम है वर्तमान में UCEO व्यवस्था प्रारंम्भ की गई मुझे अपना प्रतिवेदन किसे प्रेषित करना है? निर्धारित चैनल के अनुसार ही प्रतिवेदन प्रेषित किया जाना है
2 मैं व्याख्याता पद पर कार्यरत हुंॅ मेरे पास स्वयं के विद्यालय(राउमावि) का आहरण वितरण अधिकार( 03 पावर) है। मेरे रिपोर्टिंग अधिकारी कौन होंगे? आप अपना रिपोर्टिंग अधिकारी के रूप में न्यूनतम 03 माह के सपुरविजन में सेवा शर्त की पालना करते हुए मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को उनके अधीन की गई अवधि के अनुसार चयन करें।
3 मेरे विद्यालय में प्रधानाचार्य का पद रिक्त है। प्रधानाचार्य का दायित्व किसी व्याख्याता के पास है लेकिन उनके पास 03 पावर नहीं है। इस परिस्थिति मे मेरे रिपोर्टिग अधिकारी कौन होंगे? विद्यालय के अन्य कार्मिकों के साथ-साथ आपके भी रिपोर्टिग अधिकारी वहीं होंगे जिनके पास आपके विद्यालय का आहरण वितरण अधिकार/03 पॉवर है।
4 मैंने दिनांक 01.02.2022 को द्वितीय श्रेणी से पदोन्न्त होकर अन्य स्कूल में व्याख्याता पद पर कार्यग्रहण किया है। मेरे रिपोर्टिग व त्मअपमूपदह अधिकारी अलग-अलग होंगे क्या? दोनों अवधि में रिपोर्टिग अधिकारी संबंधित प्रधानाध्यापक(मावि)/प्रधानाचार्य होगें जिनके अधीन आपने सेवा की है एवं रिवींविगअधिकारी एक ही होंगे जो आपके अंतिम पदस्थापन के अनुसार हांेगे। परिपत्र 23.11.20 के दिशा-निर्देशों की पालना करते हुए
5 रामावि/राउमावि में द्वितीय श्रेणी अध्यापक के पास प्रधानाचार्य का चार्ज हैं। क्या उन्हे रिपोर्टिग अधिकारी के रूप में चयन किया जा सकता है? नहीं
6 मैं दिनांक 01.07.2022 से 01.10.2022 तक द्वितीय श्रेणी अध्यापक था मैने विभागीय पदोन्नति उपरांत दिनांक 02.10.2022 को व्याख्याता के रूप मे कार्यग्रहण कर लिया है। मैं एपीएआर भरते समय लोकसेवक के प्रकार के रूप में किस पद का चयन करूंगा? एपीएआर वर्ष के अन्तिम पद का चयन लोक सेवक प्रकार में करना होता है। आपके संबंध में आपको लोक सेवक के प्रकार के रूप में व्याख्याता पद का चयन करना होगा।
7 मैं रिपोर्टिग अधिकारी हुॅं मैं अपने शाला दर्पण लॉगिन से लोकसेवक से प्राप्त एपीएआर कैसे फारवर्ड करूॅंगा? आप लोकसेवक से प्राप्त एपीएआर पर अपनी टिप्पणी अंकित करने से पश्चात् सबमिट करें एवं ई-साइन कर उसे समीक्षक अधिकारी को फारवर्ड करें।
8 मैंने अपने एपीएआर में रिपोर्टिग/ रिवीविग /अवधि/रिजल्ट/अन्य विवरण गलत भर दिया है अब मैं उसे किस प्रकार डिलीट/रिजेक्ट करवा सकता हूॅं? आप अपना एपीएआर आवेदन यथोचित कारण सहित प्रार्थना पत्र नियंत्रण अधिकारी से अग्रेषित करवाकर सीबीईओ/सीडीईओ कार्यालय लॉगिन से डिलीट करवा सकते है। उक्त कार्य प्रतिवेदक अधिकारी द्वारा समीक्षक अधिकारी को प्रेषित करने से पूर्व होगा।
9 मॉड्यूल में प्रविष्टियॉ कौनसे font में की जानी है? English या Mangal (Unicode)
10 मैं अपने समीक्षक अधिकारी के रूप सीडीईओ का चयन करना चाहता हूॅ जिनके पास जिशिअ (मुख्यालय)का भी प्रभार है। सीडीईओ के रूप में सर्च करते समय इनका नाम प्रदर्शित नहीं हो रहा है? मूल पदस्थापित पद के अनुसार ही नाम प्रदर्शित होगा। आपको जिशिअ (मुख्यालय) के रूप में सर्च करके चयन करना होगा।
11 मेरे समीक्षक अधिकारी पदोन्न्ति उपनिदेशक से संयुक्त निदेशक के पद पर हो गई है क्या मुझे अपना प्रतिवेदन उन्हे भेजना है? जिसके सुपरविजन में न्युनतम 03 माह सेवा की है उसे ही प्रतिवेदन प्रेषित किया जाना है चाहे पदनाम या कार्यालय परिवर्तन हो गया है।
12 मैं शिक्षा विभाग का कार्मिक हुॅं एवं वर्तमान में प्रतिनियुक्ति पर अन्य विभाग में कार्यरत हुॅं क्या मुझे अपनी एपीएआर ऑनलाईन भरनी है? नहीं। आप अपनी एपीएआर पूर्व की भांति ऑॅफलाईन ही भेजें।
13 मैं अपना एपीएआर स्टेटस कैसे देख सकता हुॅं? आप अपने स्टाफ लागिन में एपीएआर टेब में एपीएआर स्टेटस कॉलम मे जाकर एपीएआर की वर्तमान स्थिति को देख सकते है।
14 मैं रिपोर्टिग अधिकारी हुॅं। लोकसेवक द्वारा प्रेषित एपीएआर मैं अपने लॉगिन पर किस टेब मे देख सकता हुॅं? आप अपने स्टाफ लॉगिन मे एपीएआर टेब में Request for Apar assessment मेे जाकर देख सकते है।
15 मै संस्था प्रधान के रूप मेे शाला के समग्र रिजल्ट का विवरण कैसे भर सकता हुॅ? आप रिजल्ट वाले कॉलम में कक्षा 5,8,10 का परिणाम ऑल का चयन कर एवं कक्षा 12 का रिजल्ट संबंधित स्ट्रीम का चयन कर भर सकते है।
16 मैने प्रथम बार राजकीय सेवा में दिनांक 03.10.2022 को कार्यग्रहण किया है। मैने दिनांक 01.07.2022 से 02.10.2022 तक एपीएआर की प्रविष्टि कॉलम में राजकीय सेवा में नहीं था एवं 03.10.2022 से 30.06.2023 तक एपीएआर की प्रविष्टि की जानी का चयन कर रिपोर्टिग अधिकारी को अग्रेषित कर दिया था। रिपोर्टिग अधिकारी द्वारा मेरे विवरण का सत्यापन कर दिया गया है उसके उपरांत भी एपीएआर नहीं भरी जा रही है। क्या कारण हो सकता है? दिनांक 01.07.2022 से 02.10.2022 तक की अवधि का राजकीय सेवा में नहीं होने का सत्यापन सीबीईओ कार्यालय की लॉगिन से होने के उपरांत ही भरा जाएगा।
17 मेरे रिपोर्टिंग एवं रिवीविंग अधिकारी सर्च करने पर प्रदर्शित नहीं हो रहे है। क्या कारण हो सकता है? संबंधित अधिकारी का शाला दर्पण स्टॉफ विंडो में रजिस्ट्रेशन एवं शाला दर्पण पोर्टल पर आधार वेरिफिकेशन होना आवश्यक है इसके अभाव में उनका नाम प्रदर्शित नहीं होगा।
18 मैंने प्रथम बार राजकीय सेवा में दिनांक 03.09.2022 को शिक्षा विभाग में कार्यग्रहण किया है। मैं एपीएआर प्रपत्र में 1 जुलाई, 2022 से 02.09.2022 तक की अवधि का उल्लेख किस प्रकार से करूगा? आप एपीएआर में 1 जुलाई, 2022 से 02.09.2022 तक की अवधि का उल्लेख उक्त अवधि में ’लोकसेवक राजकीय सेवा में नहीं था’ आप्शन का चयन कर करें। उक्त प्रविष्टि संबंधित सीबीईओं लॉगिन से वेरिफाई भी की जानी है।

VIDEO TUTORIAL

APAR ONLINE PROCESS

 

वार्षिक कार्य मूल्याँकन डिजिटल साइन

 

ACR FORMATE DOWNLOAD

ACR FORM FOR GAZZATED OFFICER (वार्षिक कार्य मूल्याङ्कन (ACR) प्रपत्र राजपत्रित अधिकारी)

ACR FORM FOR NON-GAZZATED OFFICER & MINISTRIAL (वार्षिक कार्य मूल्याङ्कन (ACR) प्रपत्र अराजपत्रित अधिकारी)

 



IMPORTANT POINT OF APAR

APAR Full Form – Annual Performance Appraisal System

APAR Full Form In Hindi – वार्षिक कार्य मूल्यांकन प्रतिवेदन

APAR Full Form In Education Department – Annual Performance Appraisal System

(APAR FULL FORM) – Annual Performance Assessment Report

अपार का फुल फॉर्म क्या है? – वार्षिक प्रदर्शन मूल्यांकन रिपोर्ट

ACR और APAR में क्या अंतर है? – सरकार ने दो साल की प्रतिधारण अवधि पूरी होने पर सेवानिवृत्त व्यक्तियों को वार्षिक गोपनीय रिपोर्ट (एसीआर)/वार्षिक प्रदर्शन आकलन रिपोर्ट (एपीएआर) सौंपने का फैसला किया है, अगर उसे इसके लिए लिखित अनुरोध मिलता है। विषय: केंद्रीय सिविल सेवा/पदों के सेवानिवृत्त अधिकारियों को एसीआर/एपीएआर की प्रतियां उपलब्ध कराना।

 

 

 

 



 

LATEST POST

Please Share