UDISE Plus 2022-23
यू डायस (एकीकृत जिला सूचना प्रणाली) परिपत्र राजस्थान सरकार |
UDISE PLUS HELP AND SUPPORT CONTACT NUMBER & EMAILS |
Welcome to UDISE+
Timely and accurate data is the basis of sound and effective planning and decision-making. Towards this end, the establishment of a well-functioning and Sustainable Educational Management Information System is of utmost importance today.
Unified District Information System for Education (UDISE) initiated in 2012-13 integrating DISE for elementary and secondary education is one of the largest Management Information Systems on School Education covering more than 1.5 million schools, more then 9.6 million teachers and more then 264 million children.
UDISE+ is an updated and improved version of UDISE. The entire system is now online and has been collecting data in real-time since 2018-19.
समय पर और सटीक डेटा ध्वनि और प्रभावी योजना और निर्णय लेने का आधार है। इस दिशा में, एक अच्छी तरह से काम करने वाली और सतत शैक्षिक प्रबंधन सूचना प्रणाली की स्थापना आज अत्यंत महत्वपूर्ण है।
यूनिफाइड डिस्ट्रिक्ट इंफॉर्मेशन सिस्टम फॉर एजुकेशन (यूडीआईएसई) 2012-13 में शुरू किया गया था, जो प्रारंभिक और माध्यमिक शिक्षा के लिए डीआईएसई को एकीकृत करता है, स्कूली शिक्षा पर सबसे बड़ी प्रबंधन सूचना प्रणाली में से एक है, जिसमें 1.5 मिलियन से अधिक स्कूल, 9.6 मिलियन से अधिक शिक्षक और 264 मिलियन से अधिक बच्चे शामिल हैं। .
UDISE+, UDISE का एक अद्यतन और उन्नत संस्करण है। पूरी प्रणाली अब ऑनलाइन है और 2018-19 से रीयल-टाइम में डेटा एकत्र कर रही है।
UDISE PLUS PORTAL – CLICK HERE
School Management Login
UDISE plus 2020-21
यू डाइस डाटा फीडिंग के संदर्भ में महत्वपूर्ण निर्देश-
सभी संस्था प्रधान अपने विधालय का 30/09/2020 के डाटा अनुसार फीडिंग का कार्य दिनाँक 10/05/2021 तक आवश्यक रूप से U-DISE पोर्टल पर आनलाइन अपलोड करवाने का श्रम करे ।
👉नवीन विद्यालयों के डाइस कोड आवंटन की प्रक्रिया भी पूर्व में प्रसारित की जा चुकी है अतः उक्त कार्य में कोई विद्यालय अपेक्षित हो तो उसका निर्धारित प्रक्रिया में फॉर्म पूर्ति कर जिला कार्यालय को प्रेषित करावे।
👉नामांकन 30/09/2020 के अनुसार भरे
👉विधालय की भौतिक सुविधाओं की वास्तविक स्थिति को सही भरे
1 कमरों की संख्या
2 शौचालयों की संख्या
3 पानी की सुविधा
4 बिजली की व्यवस्था आदि
यू-डाइस फीडिंग से संबंधित पासवर्ड, शंका-समाधान हेतु ब्लॉक कार्यालय के एमआईएस श्री विनोद सुमन – 8890264546पर संपर्क कर सकते हैं
👉संलग्न विधालय स्तर अनुसार DCF प्रपत्र को डाटा फीडिंग से पूर्व सही भरने के पश्चात आनलाइन अपलोड करे ।
UDISE Form 2020-21 PDF Download-
1 To 5 | 1 To 8 | 1 To 10 | 1 To 12 |
UDISE GENERAL INSTRUCTIONS – DOWNLOAD PDF
UDISE plus 2022-23 के प्रमुख बिंदु-
UDise 20-21 का कार्य प्रारम्भ हो चुका है! प्रत्येक राजकीय/मान्यता प्राप्त गैर राजकीय विद्यालय द्वारा DCF भरा जाना है!
इस हेतु DCF मे दिए गए निर्देशों को अच्छी तरह पढ़ लें!
महत्वपूर्ण बिंदु जिनका विशेष ध्यान रखें ~
1. जयपुर ज़िले मे 17 शिक्षा कर्मी विद्यालय प्रदर्शित है!
इनका मैनेजमेंट बदले! अब इनका नाम राप्रावि/राउप्रा वि है अतः तदनुसार इनका मैनेजमेंट बदल कर सही करें!
2. DCF 20-21 का फॉर्मेट 2019-20 जैसा ही रखा गया है अतः अपने DCF 19-20 की हार्डकॉपी को चैक करें यदि वहां कोई गलती है तो हार्डकॉपी मे लाल स्याही से सही कर 2020-21 ऑनलाइन भरने मे इन गलतियों को सुधार लें!
3. प्रत्येक विद्यालय मे छात्र/छात्राओं हेतु पृथक पृथक शौचालय की फीडिंग सही करें!
4. पीने के पानी की सुविधा की फीडिंग सही करना सुनिश्चित करें!
5. विद्यालय अपने नामांकन की प्रविष्टि सही करें!
6. यदि किसी निजी विद्यालय ने अपना ब्लॉक चेंज कर लिया है तो उसका UDise कोड परवर्तित नहीं होगा।
अगर कोई प्राइवेट स्कूल आपके क्षेत्र में नया प्रारम्भ हुआ है तो उससे UDise कोड लेना होगा!परन्तु यह सुनिश्चित कर लें कि उसने पहले से ही Udise कोड नही ले रखा हो!
7. जिनके GIS coordinate अपडेट नहीं है तो अनिवार्य रूप से करें तथा 20-21 के लिए Udise भरने से पहले आवश्यक रूप से कहीं नोट भी करके रखें!
8. डाटा वेरिफिकेशन में प्रत्येक स्कूल को अपना शाला दर्पण आई डी डालना है! प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय अपना शाला दर्पण आई डी डालें!किसी भी स्थिति में पीईईओ का नही।*
9.निजी विद्यालय डाटा वेरिफिकेशन में PSP आईडी लिखेंगे।
10.संस्था प्रधान के साथ साथ उस कार्मिक का मोबाइल नंबर फीड करें जो DCF के बारे में पूरी जानकारी रखता हो।
11.बिंदु संख्या 1.23 में Yes केवल उन्हीं स्कूल्स को करना है जो विशेष रूप से CWSN के लिए बने हैं।
सामान्य स्कूल जिसमे CWSN विद्यार्थी अध्ययनरत हो तो विद्यालय को CWSN विद्यालय के रूप में Yes नही करना है।
12.संस्कृत स्कूल्स को मीडियम ऑफ इंस्ट्रक्शन हिंदी लिखना है ।
13. प्रत्येक राजकीय स्कूल को खुद के साथ दूरी 0 किलोमीटर लिखनी है एवम अन्य राजकीय स्कूल के साथ वास्तविक दूरी लिखनी है।
14..BPL एवं आधार कार्ड युक्त स्टूडेंट्स का डाटा ठीक प्रकार से फीड करें।
15.ट्रांसजेंडर स्टूडेंट्स को बॉयज में काउंट करना है।
16. बिंदु संख्या 1.28 एवं बिंदु 4.4 में समान एनरोलमेंट लिखें।
17. रिपीटर का अर्थ है कोई स्टूडेंट किसी भी कारण से उसी कक्षा में पुनः उसी स्कूल में या अन्य किसी स्कूल में पढ़ रहा है।
ध्यान रखें ~रिपीटर्स एवं एनरोलमेंट किसी भी परिस्थिति मे सामान नहीं हो सकता!
अन्य निर्देश आपको U Dise web portal स्टार्ट होने पर प्रदान किए जाएंगे।
DCF को किसी विज्ञ कार्मिक से ही भरवाएं ताकि गलती की सम्भावना ना हो!
DCF संस्था प्रधान/पीईईओ/यूसीईईओ/सीबीईओ द्वारा प्रमाणित किया जायेगा अतः सम्बंधित ध्यान पूर्वक वेरिफिकेशन करें।
Data Capture 2022-23
Login for All Users |
Click Here |
Login For Other States | Click Here |
Forget Password |
Click Here |
UDISE+ School Management | Click Here |
Home Page | Click Here |
Know Your School |
Click Here |
Related Post:-
-
राजकीय कर्मचारी (राजस्थान सेवा) के लिए SSO LOGIN में SIPF PORTAL का उपयोग
-
राजकीय कर्मचारी (राजस्थान सेवा) के लिए SSO LOGIN में SIPF PORTAL का उपयोग
-
Incometax Calculation 2021-2022
UDISE+ School Data Capture
- UDISE+ has the mandate of collecting information from all schools imparting formal education from Classes I to XII.
- UDISE+ has the school as the unit of data collection and district as the unit of data distribution.
- UDISE+ collects information on school profile, physical infrastructure, teachers, enrolments, examination results, etc. through an online Data Collection Form (DCF).
- The DCF is divided into eleven sections and each section contains multiple questions to capture various performance indicators of the school.