Rajasthan Vidya Sambal Yojana Excel Sheet for PEEO
वर्तमान में सम्पूर्ण राजस्थान प्रदेश में सेवानिवृत शिक्षकों व प्रशिक्षित बेरोजगारों के लिए राजस्थान सरकार ने विद्या संबल योजना शुरू की गई हैं, इस योजना में राज्य के सरकारी स्कूलों में रिक्त पदों पर गेस्ट फेकल्टी के रूप में शिक्षकों की नियुक्ति आवेदन पश्चात संबन्धित पीईईओ (पंचायत प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी ) द्वारा की जानी हैं।
आवेदन संबंधी समस्त प्रक्रिया वैबसाइट पर उपलब्ध हैं, साथ ही राज्य के विभिन्न जिलों से प्राप्त सूचना के आधार पर रिक्त पदों की सूचियाँ भी वैबसाइट पर उपलब्ध करवा दी हैं।
पीईईओ द्वारा चयन प्रक्रिया को सफल व आसान बनाने के लिए हमारी टीम के सदस्य व राजस्थान शिक्षा विभाग के लिए बहुमूल्य एक्सेल प्रोग्राम देने वाले श्रीमान हीरा लाल जी जाट व श्री अश्विनी कुमार जी शर्मा द्वारा बनाया गई Excel Sheet जिस पर आप अपना कार्य कर सकते हैं।
Vidya Sambal Yojana Excel Sheet for PEEO
Download Excel Sheet Created By Ashwini Kumar Sharma
इस प्रोग्राम में आप को ये सुविधाये मिलेगी :-
- प्राप्त आवेदन पत्रों की सूची (विद्यालय द्वारा प्रकाशित की जानी है)
- मार्क्स एंट्री करने के लिए एक्सेल फॉर्मेट |
- पदवार वरीयता सूची
- विद्यालय वार वरीयता सूची
- पदवार एवं विद्यालय वरीयता सूची
Download Excel Sheet Created By Heera Lal Jat
इस प्रोग्राम में आप को ये सुविधाये मिलेगी :-
- डाटा प्रविष्ट करने के लिए शीट
- प्रप्त आवेदनो का संकलन
- खाली पद
- पोस्ट से प्राप्त आवेदन
- स्कूल वाइज़ गणना
- विषयवार मेरिट लिस्ट
- कार्यग्रहण आदेश
- आवेदन फॉर्म
Click Here – Rajasthan Vidya Sambal Yojana