Please Share

Rajasthan Vidhya Sambal Yojana 

Table of Contents show

राजस्थान विद्या संबल योजना

राजस्थान सरकार ने अपने राज्य के शिक्षा क्षेत्र को और बेहतर बनाने के लिए एक कदम आगे बढ़ाया है। हाल ही में राजस्थान सरकार द्वारा अपने राज्य में विद्या संबल योजना शुरू की गई है। इस योजना के तहत राजस्थान सरकार द्वारा संचालित स्कूलों, स्कूलों और सरकारी शिक्षण संस्थानों में शिक्षकों की आपूर्ति के लिए गेस्ट फैकल्टी की नियुक्ति की जाएगी, ताकि छात्रों का सिलेबस समय से बेहतर तरीके से पूरा हो सके।

राजस्थान विद्या संबल योजना राज्य  के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में शुरू की गई है। बजट 2022 के सत्र के दौरान इस योजना की घोषणा की गई है। इस योजना के तहत, राज्य सरकार द्वारा संचालित स्कूलों, कॉलेजों और सरकारी शिक्षण स्थलों में शिक्षकों की कमी की गणना की जाएगी और उसके बाद रिक्त पदों पर गेस्ट फैकल्टी  शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी।

Rajasthan Vidhya Sambal Yojana
Rajasthan Vidhya Sambal Yojana

राजस्थान विद्या संबल योजना के माध्यम से छात्र अपना पाठ्यक्रम समय पर पूरा कर सकेंगे। इसके अलावा यह योजना छात्रों के शैक्षणिक स्तर और कठिन विषयों के परीक्षा परिणाम सुधारने में भी काफी कारगर साबित होगी। इस योजना के अंतर्गत किये जाने वाले अतिथि संकाय का चयन संस्था प्रधान एवं जिला कलेक्टर चयन समिति द्वारा किया जायेगा। चयन शिक्षकों की योग्यता और अनुभव के आधार पर किया जाएगा। मुख्यमंत्री के इस फैसले से राज्य के बेरोजगार शिक्षकों को भी रोजगार मिलेगा।

राजस्थान विद्या संबल योजना शुरू करने का मुख्य उद्देश्य राजस्थान के शिक्षण संस्थानों में शिक्षकों के रिक्त पदों पर अतिथि संकाय की सुविधा शुरू करना है। क्योंकि इस समय राज्य में कई ऐसे शिक्षण संस्थान हैं जहां शिक्षकों की कमी है और शिक्षकों की इस कमी के कारण छात्र अपना पाठ्यक्रम समय पर पूरा नहीं कर पा रहे हैं। जिससे उन्हें परीक्षा देते समय काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसलिए अब विद्या संबल योजना के माध्यम से शिक्षकों के इन रिक्त पदों पर गेस्ट फैकल्टी शिक्षकों के माध्यम से शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। इस योजना के माध्यम से छात्रों को समय पर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिलेगी साथ ही राज्य के बेरोजगार शिक्षकों को बेहतर रोजगार मिलेगा। जिससे राज्य में शिक्षा क्षेत्र का विकास होगा और बेरोजगारी दर में कमी आएगी।

राजस्थान विद्या संबल योजना पद व योग्यता:-

पद

योग्यता

व्याख्याता (विभिन्न विषय) राजस्थान शिक्षा (राज्य एवं अधीनस्थ ) सेवा नियम – 2022 पद एवं विषय हेतु वर्णित प्रावधानों के अनुसार
वरिष्ठ शिक्षक (विभिन्न विषय) राजस्थान शिक्षा (राज्य एवं अधीनस्थ सेवा नियम – 2022 में संबंधित पद एवं विषय हेतु वर्णित प्रावधानों के अनुसार
शिक्षक स्तर -2 (विभिन्न विषय) राजस्थान पंचायत राज नियम–1996 में संबंधित पद एवं विषय हेतु वर्णित प्रावधानों के अनुसार

 

 

शिक्षक स्तर -1 राजस्थान पंचायत राज नियम-1996 में संबंधित पद एवं विषय हेतु वर्णित प्रावधानों के अनुसार

प्रयोगशाला सहायक राजस्थान शिक्षा (राज्य एवं अधीनस्थ सेवा नियम – 2021 में वर्णित प्रावधानों के अनुसार
शारीरिक शिक्षक शारीरिक शिक्षा अध्यापक  राजस्थान शिक्षा (राज्य एवं अधीनस्थ सेवा नियम – 2021 में वर्णित प्रावधानों के अनुसार

 

राजस्थान विद्या संबल योजना वेतन:-

पद

कक्षा

प्रति घंटा मानदेय

अधिकतम मासिक मानदेय

अध्यापक लेवल 1 एंड 2 पहली से आठवीं कक्षा ₹300 ₹21000
वरिष्ट अध्यापक नवी से दसवीं कक्षा ₹350 ₹25000
प्राध्यापक 11वीं और 12वीं कक्षा ₹400 ₹30000
शारीरिक शिक्षा NIL ₹300 ₹21000
सहायक NIL ₹300 ₹21000

राजस्थान विद्या संबल योजना दस्तावेज़ :-

  • आवेदक के फोटो।
  • शैक्षणिक योग्यता के प्रमाण पत्र।
  • आधार कार्ड या अन्य पहचान पत्र।
  • राजस्थान का मूल निवास प्रमाण पत्र।
  • विकलांगता प्रमाण पत्र।
  • जाति प्रमाण पत्र।
  • राष्ट्रीय या राज्य पुरस्कार प्रमाण पत्र।
  • शिक्षण अनुभव संबंधी प्रमाण पत्र।
  • अन्य कोई प्रमाण पत्र।

Excel Sheet for PEEO

राजस्थान विद्या संबल योजना

DOWNLOAD

विज्ञप्ति

CLICK HERE

आवेदन फॉर्म

CLICK HERE

शपथ पत्र

CLICK HERE

चरित्र प्रमाण पत्र

CLICK HERE

राजस्थान विद्या संबल योजना रिक्त पद

Rajasthan Vidhya Sambal Yojana School List

VACANT POST

SECONDARY DEPARTMENT FOR VIDHYA SAMBAL YOJANA

DOWNLOAD HERE VACANT POST DISTRICT WISE

 

ALWAR CHURU BHILWARA TONK
KARAULI JALOR DHOLPUR BUNDI
GANGANAGAR JHALAWAR RAJSAMAND PALI
BARAN SECONDARY  BARAN ELEMENTRY L-1 BARAN ELEMENTRY L-2 BIKANER
PRATAPGARH UDAIPUR JHUNJHUNU BANSWARA
AJMER SIROHI SAWAI MADHOPUR NAGAUR
JODHPUR JAISALMER HANUMAN GARH DUNGARPUR
DAUSA BHARATPUR    

Vidya Sambal Yojana Merit List 2022, District Wise List-

Vidya Sambal Yojana Merit List Online Kaise Dekhe, Pdf Download | राजस्थान विद्या संबल योजना मेरिट लिस्ट ऑनलाइन चेक कैसे करें, जिलेवार सूची डाउनलोड

Vidya Sambal Yojana Merit List 2022

Ajmer Alwar Banswara Baran
Barmer Bharatpur Bhilwara Bikaner
Bundi Chittorgarh Churu Dausa
Dholpur Dungarpur Hanumangarh Jaipur
Jaisalmer Jalor Jhalawar Jhunjhunu
Jodhpur Karauli Kota Nagaur
Pali Pratapgarh Rajsamand Sawai Madhopur
Sikar Sirohi Sri Ganganagar Tonk
 Udaipur      

राजस्थान में 90 हजार गेस्ट टीचर्स की भर्ती शुरू

लेक्चरर-पीटीआई की पोस्ट भी; जयपुर में सबसे ज्यादा पद, 30 हजार तक सैलरी

राजस्थान के सरकारी स्कूलों में टीचर्स की कमी दूर करने के लिए अब गेस्ट फैकल्टी लगाई जाएंगी। इसके तहत अलग-अलग जिलों में खाली चल रहे लेवल-1, लेवल-2, सेकेंड ग्रेड, व्याख्याता, पीटीआई के साथ प्रयोगशाला सहायक के लगभग 90 हजार पदों पर नियुक्ति दी जाएगी। इनमें से अकेले जयपुर जिले में 4038 पदों टीचर्स लगाए जाएंगे।

इसमें रिटायर्ड टीचर्स के साथ रीट पास कर चुके 9 लाख अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकेंगे। लेवल-1 और लेवल-2 के लिए रीट पास करना अनिवार्य होगा, जबकि रिटायर्ड शिक्षकों के लिए रीट की बाध्यता नहीं होगी।

कल से शुरू हुई आवेदन की प्रक्रिया को 12 नवंबर तक प्रक्रिया को पूरा भी कर दिया जाएगा। इसमें सिलेक्ट होने पर आवेदन को हर महीने 21 से 30 हजार तक सैलरी मिलेगी।

नवंबर में ही मिल जाएगी पोस्टिंग

गेस्ट फैकल्टी योजना के तहत 1 नवंबर को राजस्थान के सभी स्कूलों ने खाली चल रहे पदों की लिस्ट जारी की है। वहीं, खाली चल रहे पदों के लिए आज से 4 नवंबर तक आवेदन की प्रक्रिया चलेगी। इसके बाद 5 नवंबर को आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की जाएगी। इसके बाद 7 नवंबर को उम्मीदवारों के डॉक्यूमेंट की जांच की जाएगी।

9 नवंबर को आवेदन करने वाले उम्मीदवारों पर आपत्ति मांगने और उसकी जांच के बाद 10 नवंबर को मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। इसके बाद 11 नवंबर को डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन के बाद 12 नवंबर को सिलेक्ट हुए उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की जाएगी।

इन्हें 19 नवंबर तक पोस्टिंग दे दी जाएगी। आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का सिलेक्शन जिला स्तर पर मुख्य शिक्षा अधिकारी की देखरेख में गठित कमेटी द्वारा किया जाएगा।

न्यूनतम योग्यता

गेस्ट फैकल्टी लगाए जाने के लिए प्राप्त आवेदन पत्रों की जांच के बाद स्कूलों के अनुसार जारी किए गए रिक्त पद व सब्जेक्ट के अनुसार वरीयता सूची का प्रकाशन संबंधित प्रिंसिपल/पीईईओ द्वारा किया जाएगा। प्रिफरेंस लिस्ट पद की मांगी गई न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता के स्कोर का 75 फीसदी और शैक्षणिक योग्यता के स्कोर का 25 प्रतिशत अंकभार जोड़कर किया जाएगा। समान अंक होने पर अधिक उम्र के अभ्यर्थी को वरीयता में कम आयु के अभ्यर्थी से ऊपर रखा जाएगा। साक्षात्कार नहीं होगा।

रिटायर्ड टीचर और रीट पास कर चुके अभ्यर्थी कर सकेंगे आवेदन

प्रदेशभर में सरकारी स्कूलों के लिए 18 से 65 साल तक की उम्र के उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे। इनमें रिटायर्ड टीचर्स भी आवेदन कर सकेंगे, जिनकी अधिकतम उम्र 65 साल तक होनी जरूरी है। रीट परीक्षा पास कर चुके छह लाख से ज्यादा अभ्यर्थी भी गेस्ट फैकल्टी भर्ती स्कीम में शामिल हो सकेंगे।

अधिकतम 30 हजार रुपए तक मिलेगी सैलरी

शिक्षा विभाग द्वारा शुरू की गई गेस्ट फैकल्टी योजना के तहत पीरियड के अनुसार सैलरी दी जाएगी। इसमें क्लास फर्स्ट से 8th तक पढ़ाने वाले लेवल वन और लेवल टू के टीचर्स को एक पीरियड पढ़ाने के लिए 300 रुपए मिलेंगे। यह हर महीने अधिकतम 21 हजार रुपए तक हो सकता है।

वहीं, सीनियर टीचर को हर पीरियड के 350 रुपए मिलेंगे। यह हर महीने अधिकतम 25 हजार तक बन सकता है। लेक्चरर को हर पीरियड के 400 रुपए तक सैलरी दी जाएगी, जिससे उन्हें हर महीने 30 हजार तक सैलरी मिल सकेगी।

नियुक्ति के लिए शपथ पत्र भरना होगा

शिक्षा विभाग द्वारा प्रदेशभर में टेंपरेरी बेस पर गेस्ट फैकल्टी की नियुक्ति की जा रही है। ऐसे में जैसे ही रिक्त पदों पर परमानेंट स्टाफ की नियुक्ति हो जाएगी, उन्हें वहां से हटा दिया जाएगा। इसके साथ ही सिलेक्ट होने वाली टीचर्स को प्रतिदिन पीरियड के अनुसार भुगतान किया जाएगा। शपथ पत्र में टेंपरेरी बेसिस पर नौकरी का जिक्र होगा।

राजस्थान विद्या संबल योजना

राजस्थान विद्या संबल योजना शपथ पत्र

राजस्थान विद्या संबल योजना शपथ पत्र

राजस्थान विद्या संबल योजना शपथ पत्र

राजस्थान विद्या संबल योजना शपथ पत्र

राजस्थान विद्या संबल योजना शपथ पत्र

राजस्थान विद्या संबल योजना शपथ पत्र

राजस्थान विद्या संबल योजना शपथ पत्र

राजस्थान विद्या संबल योजना

 

राजस्थान विद्या संबल योजना क्या हैं?

राजस्थान सरकार द्वारा स्कूल कॉलेजों और सरकारी शैक्षणिक संस्थाओं में स्टाफ़ की कमी की पूर्ति करने के लिए गेस्ट फेकल्टी की नियुक्ति के लिए इस योजना की शुरुआत की गई है जिसकी भर्ती स्कूल मे रिक्त पदों के आधार पर की जाएगी।
https://rajteachers.net/rajasthan-vidhya-sambal-yojana

राजस्थान विद्या संबल योजना के लिए आवेदन कैसे करे ?

राजस्थान विद्या संबल योजना गेस्ट फेकल्टी के लिए आवेदन विज्ञप्ति में दिये गए आवेदन प्रारूप व शपथ पत्र के साथ संबंधित स्कूल में आवेदन किया जा सकता है
https://rajteachers.net/rajasthan-vidhya-sambal-yojana

राजस्थान विद्या संबल योजना के लिए आवेदन की अंतिम तिथि क्या हैं?

दिनांक 02 नवंबर से 04 नवंबर 2022 तक स्कूल समय में आवेदन कर सकते हैं?
https://rajteachers.net/rajasthan-vidhya-sambal-yojana

राजस्थान विद्या संबल योजना के लिए कैसे आवेदन करें?

राजस्थान विद्या संबल योजना 2022 के लिए आवेदन करने की प्रोसेस सम्पूर्ण प्रक्रिया आप विभाग की वैबसाइट या निम्न लिंक पर देख सकते हैं।
https://rajteachers.net/rajasthan-vidhya-sambal-yojana

राजस्थान विद्या संबल योजना किस पद के लिए की जा सकती हैं?

प्राध्यापक, वरिष्ट अध्यापक, अध्यापक लेवल 1 एंड 2, शारीरिक शिक्षक, प्रयोगशाला सहायक
https://rajteachers.net/rajasthan-vidhya-sambal-yojana

राजस्थान विद्या संबल योजना में वेतन क्या हैं?

राजस्थान विद्या संबल योजना दस्तावेज़ क्या हैं ?

Vidhya Sambal Yojana School List ?


Please Share