Junior Assistant Joining Order-नवनियुक्त कनिष्ठ सहायकों को नई नियुक्ति दिशा-निर्देश।

Please Share

नवनियुक्त कनिष्ठ सहायकों (Junior Assistant) को नई नियुक्ति पर जॉइन कराने बाबत आवश्यक जानकारी→

(1) सर्व प्रथम उनके समस्त दस्तावेजो को मूल से मिलान कर एक प्रति प्राप्त करे एवं नियुक्ति आदेश में वर्णित सभी शपथ पत्र की कॉपी निर्देश अनुसार प्राप्त करे।

(2) मुख्य चिकित्सा एवम स्वास्थ्य अधिकारी का मूल चिकित्सा प्रमाण पत्र और पुलिस का चरित्र प्रमाण पत्र अनिवार्य रूप से प्राप्त करे।

(3) कार्मिक की पूर्व में सरकारी एम्प्लॉई आई डी बनी हुई है तो शालादर्पण पर ऑन लाइन जोइनिग नई नियुक्ति में जॉइन करावे अन्यथा ऑफ लाइन जॉइन करावे।

(4) फ्रेस कार्मिक की DDO लॉगिन से SIPF पोर्टल पर एम्प्लॉई आई डी जनरेट की रिकवेस्ट ऑन लाइन सबमिट करे इस हेतु कार्मिक की व्यक्तिगत सूचना,सर्विस एवम बैंक डिटेल्स भरे। इस हेतु बैंक A/C नम्बर , PAN नम्बर , आधार नम्बर, मोबाइल नम्बर आदि अनिवार्य है।
रिकवेस्ट जनरेट होने के 5-7 दिन बाद SIPF पर एम्प्लोई आई डी नम्बर आवंटित हो जाते है।

( 5) एम्प्लॉई आई डी नम्बर प्राप्त होने पर शालादर्पण पर ऑन लाइन नई नियुक्ति टेब में जोइनिग करावे एवं प्रपत्र 10 को भी भर कर पूर्ण करे।

(6) एम्प्लॉई आई डी आने के बाद कार्मिक से प्राण नम्बरआवंटन हेतु फॉर्म भरवा कर प्राप्त करे जिसे अपने आफिस में रखे और उसके आधार पर नई व्यवस्था अनुसार NSDL की साइट पर DDO लॉगिन से उनका प्राण हेतु ऑन लाइन आवेदन Submit करे फिर उसकी हार्ड कॉपी मय दस्तावेज GPF आफिस भेज देवे।

(7) उपरोक्त हेतु यूजर आई डी आपके SGV ननम्बर के साथ 00 लगावे एवम पासवर्ड nsdl@123 लगावे।

(8) प्राण नम्बर आने के बाद Paymanager पर इनके डेटा फीड करे उसके बाद प्रथम बिल बना पायेंगे।

(9) नये कार्मिक के प्रथम बिल के साथ नियुक्ति आदेश, जोइनिग रिपोर्ट, स्वास्थ्य प्रमाण पत्र एवं पुलिस का चरित्र प्रमाण पत्र आदि को स्केन कर पीडीएफ बनावे और बिल के साथ अपलोड करे।

Junior Assistant Joining Order →   डाउनलोड

SGV (DDO REGISTRATION NUMBER)→    डाउनलोड

Junior Assistant संलग्न दस्तावेज़ →

  • मूल आदेश – कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी।
  • चरित्र प्रमाण पत्र – जिला पुलिस अधीक्षक ।
  • स्वास्थ्य प्रमाण पत्र ।
  • शपथ पत्र – संतान संबंधी घोषणा।
  • शपथ पत्र – शैक्षिक/प्रशैक्षिक दस्तावेज़ संबंधी घोषणा ।
  • जाति प्रमाण-पत्र।
  • शपथ पत्र – दस्तावेज़ की सत्यता बाबत।
  • शपथ पत्र – धूम्रपान व गुटखा सेवन से संबंधी।
  • शपथ पत्र – दहेज नहीं लेने संबंधी।

Contact Us:-

PARMANAND MEGHWAL 

SR TEACHER GSSS DILOD HATHI, BARAN.

Whatsapp : 9784379510

Email – rajteachers.net@gmail.com

PLEASE SHARE & COMMENT THIS POST

THANKS

 


Please Share