Please Share

राजस्थान पेंशनर जीवन प्रमाण-पत्र

Rajasthan Pensioner Jeevan Praman Patra

राजस्थान पेंशनर जीवन प्रमाण-पत्र – पेंशन अकाउंटहोल्डर्स (पेंशनधारियों) को हर साल  इस नवम्बर माह में अपना जीवन प्रमाण पत्र या Digital Life Certificate जमा करना होता है। यह एक तरीके का प्रमाण होता है कि आप अभी जीवित हैं, अगर आप सरकारी पेंशन पाते हैं तो आपको इस तारीख तक अपना लाइफ सर्टिफिकेट जमा कर लेना होगा।

पेंशनर्स को इन दो कंडीशन में नवंबर, 2022 में अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा कराने की जरूरत नहीं है अगर-

1. आपका पेंशन एक साल पहले शुरू हुआ हो।

2. आपने अपना आखिरी लाइफ सर्टिफिकेट दिसंबर, 2021 या उसके बाद जमा किया था।

कभी भी कराएं जमा, 1 साल तक रहेगा वैलिड

Jeevan Praman Patra जमा कैसे करते हैं?

राजस्थान में इस वर्ष 2022 से पेंशनर अपना जीवन प्रमाण-पत्र ऑनलाइन भी जमा कर सकते हैं , इसके लिए IFPMS – https://pension.raj.nic.in पोर्टल पर लॉगिन/रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

Jeevan Praman Patra Online Process

Login – https://pension.raj.nic.in

Pensioner Login- पेंशन पोर्टल पर Pensioner Login पर क्लिक करें।

Jeevan Praman Patra Online Process
Jeevan Praman Patra Online Process

Pensioner New Registration- Pensioner Login में New Registration पर क्लिक करें।

Jeevan Praman Patra Online Process

  • PPO NO.
  • DATE OF BIRTH
  • BANK ACCOUNT NUMBER
  • BANK IFSC CODE
  • MOBILE NUMBER
  • CAPTCHA CODE 

New Registration

New Registration – Submit पर क्लिक करने पर निम्न पेज खुलेगा, इस पेज में आप UserId व Password अपने अनुसार डाल लें तथा Captcha डालकर SUBMIT करें।

New Registration

New Registration – USER ID & PASSWORD बनने के बाद निम्न लिंक पर क्लिक करके लॉगिन करें।

Pensioner Login

Pensioner Login

Pensioner Login-

JEEVAN PRAMAN पर क्लिक करने पर LIFE CERTIFICATE – JEEVAN PRAMAAN पेज खुलेगा।

Jeevan Praman Patra Online Process

LIFE CERTIFICATE – JEEVAN PRAMAAN

दिये गए पेज में Jeevan Praman का Blank Form Download करके किसी भी Authority द्वारा प्रमाणित करवाकर Upload Life Certificate पर जाकर PDF अपलोड कर Submit करें।

सबमिट करने के बाद आपका Jeevan Praman Patra उपलोड हो जाएगा एवं अग्रेषित अधिकारी द्वारा Approved कर दिया जाएगा।

  • Jeevan Praman Patra के लिए आप View पर क्लिक करके Authorities के बारे में देख सकते हैं।
  • Online Service Center Location भी Find कर सकते हैं।
  • Post Office Services के द्वारा भी आप Jeevan Praman Patra Upload कर सकते हैं।

LIFE CERTIFICATE - JEEVAN PRAMAAN

DOWNLOAD – LIFE CERTIFICATE – JEEVAN PRAMAAN


Please Share