Please Share

डिजिटल प्रवेशोत्सव कार्यक्रम 2023-24

(Digital Praveshotsav App)

प्रतिवर्ष शिक्षा से वंचित बच्चों को उनकी आयु अनुरूप कक्षा में नामांकन करवाये जाने हेतु शिक्षा विभाग द्वारा प्रवेशोत्सव कार्यक्रम संचालित किया जाता है। इस हेतु सत्र 2023-24 में अनामांकित ड्रॉप आउट बच्चों का सर्वे (House Hold Survey) करवाये जाने हेतु आपको पूर्व में निर्देशित किया जा चुका है। वर्तमान सत्र में किये जाने वाले प्रवेशोत्सव कार्यक्रम में सर्वे के दौरान चिन्हित किये जाने वाले शिक्षा से वंचित बच्चों की सूचना मोबाईल ऐप के माध्यम से की जानी है।

राज्य के समस्त विद्यालयों के अध्यापकों से मोबाईल प्ले-स्टॉर से “डिजिटल प्रवेसोत्सव एप्प”  डाउनलोड करवाकर प्रवेशोत्सव कार्यक्रम के द्वितीय चरण में मोबाईल ऐप के माध्यम से शिक्षा से वंचित बच्चों का सर्वे निर्देशानुसार करवाया जाना है।

प्रवेशोत्सव कार्यक्रम 2023-24 में शिक्षा से वंचित बच्चों के चिह्नीकरण के कार्य में “Digital Praveshotsav App” का उपयोग लिए जाने के सम्बन्ध में दिशा-निर्देश 

प्रतिवर्ष शिक्षा से वंचित बच्चों को उनकी आयु अनुरूप कक्षा में नामांकन करवाए जाने हेतु शिक्षा विभाग द्वारा प्रवेशोत्सव कार्यक्रम संचालित किया जाता है। विगत सत्रों की भांति सत्र 2023-24 में भी शिक्षकों के माध्यम से सर्वे (House Hold Survey) कार्य करवाए जाने हेतु परिषद कार्यालय से पत्रांक रास्कूशिप / जय / वैशि / प्रवेशो. / F-31C / 2023-24 / 1905 दिनांक 14 जून, 2023 जारी किए जा चुके हैं। वर्तमान सत्र में सर्वे कार्य में शिक्षकों द्वारा भरे जाने वाले प्रपत्रों को नवीन तकनीकी के साथ जोड़ा गया है ताकि कार्य में सुधार के साथ उसे गति प्रदान की जा सके।

 How to Download Mobile App-Digital Praveshotsav App

  • सर्वप्रथम Android Mobile में Play Store को खोलें।
  • Play Store के सर्च बार में आपको “Digital Praveshotsav” टाइप करना हैं। इसके बाद नीचे दिखाये गए Digital Praveshotsav App पर क्लिक करके ओपन करना है।

Digital Praveshotsav App

  • डिजिटल प्रवेसोत्सव एप्प पर Install बटन पर क्लिक करके App को Install करना है और Install होने के बाद Open करना है। App को सभी Permission Allow करें अन्यथा App कार्य नहीं करेगा।

Digital Praveshotsav App

  • डिजिटल एप्प ओपन करने पर निम्न विंडो दिखाई देगी जिसमे आपको Shala Darpan Staff Id (Nic Id), Mobile Number और नाम डालना है, सभी सूचनाएँ वही भरें जो शाला दर्पण पर हो। इसके बाद लॉग-इन करें।

Digital Praveshotsav App

  • लॉग-इन करने पर नीचे दिखाई गयी विंडो दिखाई देगी , जिसमे कार्मिक से संबन्धित सूचनाएँ नजर आएगी, जो सही है तो “ठीक है’ पर क्लिक कर दें।

Digital Praveshotsav App

  • सभी सूचनाओं को कन्फ़र्म करने के बाद D2D सर्वेक्षण का होम पेज दिखाई देगा, जिस पर क्लिक करके आप गाँव के सभी घर परिवार में शिक्षा से वंचित बच्चों का सर्वे कर सकते हैं।
  • App में डाटा डाउनलोड, डेटा सिंक एवं रिपोर्ट का ऑप्शन दिया गया हैं, जिसका उपयोग आसानी से किया सकता हैं।

(House Hold Survey)

 


Please Share